मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन सफलातपूर्वक पूरा कर लिया गया है, जिसके बाद अब बोर्ड दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी करने की प्रक्रिया को पूरा करने में लग चुका है। वर्तमान में दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है, जिसके पूरा होते ही टॉपर्स का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। यह सभी काम पूरा होने के बाद रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

कब जारी होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

एमपी बोर्ड द्वारा अभी तक कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 को जारी करने की तारीखों को जारी नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, कक्षा 10वीं का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह और कक्षा 12वीं का परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, सही तारीखों की जानकारी नोटिफिकेशन जारी होन के बाद ही सामने आएगी।

एमपी बोर्ड में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए ?

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। अगर एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक आते हैं, तो छात्रों को अपना रिजल्ट सुधारने के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठना होगा।

पिछले साल कब जारी हुआ था एमपी बोर्ड रिजल्ट

एमपी बोर्ड ने पिछले वर्षों में जिन तारीखों में बोर्ड रिजल्ट जारी किए हैं, उनकी डिटेल इस प्रकार है।

2024- अप्रैल

2023- मई

2022- जुलाई (कोरोनो के चलते हुए देरी)

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 देखने की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है ?

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र यहां बताई गई आधिकारिक वेबसाइटों और डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

वेबसाइट 1. mpbse.nic.in

वेबसाइट 2. mpbse.mponline.gov.in

वेबसाइट 3. mpresults.nic.in

ऑनलाइन कैसे चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in या mpresults.nic.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध, “रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें और अपनी कक्षा जैसे 10वीं या 12वीं का चयन करें

चरण 3: अब कक्षा 10वीं परिणाम 2025 या कक्षा 12वीं परिणाम 2025 में से अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4: नए खुले पेज पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।

चरण 5: अब आपका एमपीबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा

चरण 6: अब रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।