MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024 Link at mpbse.nic.in, mpresults.nic.in: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) एमपी बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी किए जाएंगे। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का इंतजार कर रहे 16 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा।
MP Board 10th 12th Result 2024 LIVE: Check Here
परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए जाएंगे। परिणाम जारी होने के बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंग को एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर देख सकते हैं। छात्रों को परिणाम देखने के लिए अपने रोल नंबर की जरूरत होगी।
बोर्ड अधिकारियों ने दी सूचना
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं विद्यालय पूर्व रिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम दिनांक 24.04.2024 को अपरान्ह 4:00 बजे माध्यमिक रिक्षा मण्डल मुख्यालय के सभागृह में घोषित किये जा रहे है। मण्डल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वेबसाईट जिन पर परिणाम उपलब्ध रहेगा
1- https://mpresults.nic.in
2- https://mpbse.mponline.gov.in
3- https://mpbse.nic.in
MOBILE APPS पर कैसे देखें रिजल्ट
Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें एवं Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात करें।
कैसे देखें एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर जाएं।
एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 परिणाम 2024 पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें
अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। इस मार्कशीट को डाउनलोड कर अपने पास रख लें। आगे इसकी जरूरत पड़ेगी।
कब होंगे कंपार्टमेंट एग्जाम
बोर्ड आधिकारी रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख की भी घोषणा करेंगे। इसके साथ ही पुनर्मूल्यांकन फॉर्म का लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
बता दें कि पिछले साल एमपी बोर्ड 12 वीं के परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे और उस समय पासिंग प्रतिशत 55.28% था। वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 8,20,014 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 815364 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए, जिनमें से 515955 (63.29%) पास हुए थे।
ये रही आधिकारिक नोटिफिकेशन की कॉपी
