सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) जल्द ही बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के नतीजे जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजों की घोषणा कभी भई हो सकती है। टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार नतीजे इसी सप्ताह किसी भी समय जारी हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। उम्मीदवार नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहे ताकि नतीजे घोषित होने पर वे उन्हें तुरंत चेक कर सकें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार पुलिस में कुल 9,900 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होनी है। रिजल्ट्स घोषणा के बाद चयनिता उम्मीदवारों को फिजिकल एबिलिटी टेस्ट (PAT) पास करना होगा। तो चलिए पहले जानते हैं फिजिकल टेस्ट से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें और रिजल्ट चेक करने का सही तरीका। फिजिकल एबिलिटी टेस्ट यानी PAT कुल 100 अंकों का होगा।

इसमें 50 अंक की 1.6km की दौड़, 25 अंक का गोला फेंक और 25 अंक की हाई जम्प होगी। 1.6km की तेज दौड़ (स्प्रिंट रन) को सबसे कम टाइम में पूरा करने वालों को तरजीह मिलेगी। निर्धारित समय से कम में इसे पूरा करने वाले उम्मीदवार अच्छे स्कोर्स हासिल करेंगे। 1.6km की दूरी का समय 6 मिनट रखा गया है। 5 मिनट से कम में इसे पूरा करने वालों को पूरे 50 मार्क्स मिलेंगे। गोला फेंक राउंड में 16 पाउंड के गोले को न्यूनतम 16 फीट की दूरी तक फेंकना होगा। इससे कम दूरी पर गोला फेंकने वाले उम्मीदवार फेल होंगे। गोला 20 फीट से ज्यादा पर फेंकने वालों को पूरे 25 अंक मिलेंगे। वहीं हाइ जम्प भी 25 अंकों की होगी। छलांग के लिए न्यूनतम हाइट 4 फीट है। 5 फीट से ज्यादा की छलांग पर उम्मीदवार को पूरे 25 अंक प्राप्त होंगे। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाइट 3 फीट निर्धारित की गई है।

गौरतलब है लिखित परीक्षा 15 और 22 अक्टूबर 2017 को हुई थी। कुल 9,900 पदों के लिए लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। सभी को अपने रिजल्ट्स का इंतजार है। कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे जनवरी महीने अंत तक भी जारी हो सकते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं नतीजे चेक करने का सही तरीका।

CSBC Bihar Police Result 2017: जल्द घोषित होंगे कॉन्स्टेबल परीक्षा के नतीजे! यहां जानें फिजिकल टेस्ट का पूरा ब्यौरा

ऐसे करें चेक रिजल्ट</strong>
नतीजे जारी होने पर आप कैसे नतीजे चेक कर सकते हैं? चलिए जान लेते हैं इसके बारे में भी। वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर जाएं। नतीजे जारी होने पर होम पेज पर रिजल्ट का नोटिफिकेशन नजर आ जाएगा। उस पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा। प्रिंटआउट निकाल लें। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों के पास अपना रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है।