महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने MHT CET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इस एग्जाम के लिए पंजीकरण करने की इच्छा रखने वाले पात्र उम्मीदवार अब 27 फरवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों को अब 500 रुपए की लेट फीस देनी होगी। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट पर जारी हुआ ऑफिशियल नोटिस
डेडलाइन आगे बढ़ने के संबंध में एक आधिकारिक नोटिस महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ओर से जारी किया गया है जिसमें कहा गया है, “इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण कार्यक्रम और सूचना विवरणिका राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mahacet.org पर उपलब्ध करा दी गई है। यह सभी संबंधित छात्रों/अभिभावकों/संस्थाओं/हितधारकों की जानकारी के लिए है।
अब कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
बता दें कि पहले MHT CET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 21 फरवरी थी, लेकिन अब इसे 27 फरवरी तक कर दिया गया है। हालांकि उम्मीदवारों को 500 रुपए की लेट फीस देनी होगी। इस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को अब आवेदन शुल्क के साथ 500 रुपए की लेट फीस चुकानी होगी जिसके बाद टोटल आवेदन शुल्क जनरल कैटेगिरी, महाराष्ट्र राज्य से बाहर (ओएमएस) और जम्मू-कश्मीर प्रवासियों के लिए 1000 रुपए+500 रुपए लेट फीस है।
वहीं आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, वीजे/डीटीएनटी (ए), एनटी (बी), एनटी (सी), एनटी (डी), ओबीसी, एसबीसी, एसईबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी, अनाथ और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 800 रुपए + 500 रुपए लेट फीस है।
ये है एग्जाम का पूरा शेड्यूल
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, MHT CET 2025 परीक्षाएं 19 मार्च से 2 मई, 2025 तक होंगी। MAH MCA CET 2025 23 मार्च को आयोजित की जाएगी, और MAH- MBA/MMS-CET-2025 1, 2 और 3 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। MAH-LLB-3 वर्ष-CET 2025 20 और 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। PCB समूह के लिए MAH-MHT CET 9 से 17 अप्रैल के बीच और PCM समूह की परीक्षाएं 19 से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी।