महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार आज (10 मार्च 2025) से करेक्शन विंडो के तहत अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ सीमित बदलाव कर सकते हैं। स्टेट कॉमन एंट्रन्स टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की ओर से उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। उम्मीदवार 10 से 12 मार्च 2025 तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाकर करें करेक्शन

फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को स्टेट कॉमन एंट्रन्स टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाना होगा। सेल की ओर से PCM और PCB ग्रुपों के तहत सिलेबस में करेक्शन की सुविधा से जुड़ा एक नोटिस जारी किया गया है। तकनीकी शिक्षा और कृषि शिक्षा विभाग के तहत MHT CET 2025 के लिए अपना पंजीकरण पूरा करने वाले उम्मीदवार (अगर उन्हें जरूरत है तो) फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

JIPMAT Registration 2025: जिपमैट के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, आज है लास्ट डेट; ऐसे अप्लाई करें कैंडिडेट्स

क्या कहा गया है आधिकारिक नोटिस में?

स्टेट कॉमन एंट्रन्स टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ‘जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान करके तकनीकी शिक्षा और कृषि शिक्षा विभाग के तहत MHT CET 2025 कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है। कुछ उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरते समय विभिन्न प्रकार की गलतियां की हैं और उनसे लॉगिन, टेलीफोन, ईमेल और कार्यालय में जाकर उन्हें ठीक करने का अनुरोध किया गया है।’

फॉर्म में क्या-क्या चेंज कर सकते हैं उम्मीदवार?

एमएचटी सीईटी 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवार अपना नाम, जन्मतिथि, फोटोग्राफ, जेंडर, ग्रुप और Group Inclusion चेंज कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे करें करेक्शन?

उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर MHT CET टैब पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां Log in टैब पर क्लिक करें।

अब अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

लॉग इन होने के बाद करेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा। उसे भरें और सबमिट करें।

भविष्य के संदर्भ के लिहाज से इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।