महाराष्ट्र स्टेट सीईटी सेल (State Common Entrance Test Cell – CET Cell) ने सोमवार (19 मई 2025) को एमएचटी सीईटी परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है। सेल ने अभी फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी ग्रुप की परीक्षा की आंसर की जारी की है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अपने क्रेडेंशियल (ईमेल आईडी और पासवर्ड) की मदद से लॉग इन करके आंसर की प्राप्त कर सकते हैं।
SSC GD Constable Result 2025: Live Updates
21 मई तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इस पर आपत्ति भी उठा सकते हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज कराने का 1000 रुपए का शुल्क देना होगा। अगर उम्मीदवारों की वह आपत्ति सही पाई जाती है तो एक्सपर्ट पैनल फाइनल आंसर की में उसे संशोधित करेंगे। एक्सपर्ट पैनल के द्वारा उम्मीदवारों की आपत्ति की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 19 मई से 21 मई के बीच खुली रहेगी।
कैसे डाउनलोड करें आंसर की?
जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही CET (Examination) portal for A.Y. 2025-26 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो ओपन होगी यहां पर ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर Sign in करें।
लॉग इन होने के बाद ही आपको आंसर की डाउनलोड करने का विकल्प नजर आ जाएगा।
आंसर की डाउनलोड कर लें और चाहें तो उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
जून में आ सकता है रिजल्ट
बता दें कि CET सेल फाइनल आंसर की के आधार पर ही नतीजों की भी घोषणा करेगा। अभी पीसीबी ग्रुप की आंसर की जारी हुई है। मई के आखिर तक पीसीएम ग्रुप की आंसर की जारी हो सकती है। एमएचटी सीईटी 2025 का रिजल्ट जून में जारी होने की संभावना है। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर ही जारी किए जाएंगे।