MHTCET 2016 Result: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2016 (MH CET) का रिजल्ट बुधवार को जारी हो गया है। छात्र अपने परिणाम www.mhtcet2016.co.in वेबसाइट पर देख सकते हैं।  महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित किए गए इस एग्जाम में 4,09,276 छात्रों ने नामांकन कराया था जिसमें से 3,97,768 छात्र इस एग्जाम में बैठे थे। राज्य के 34 जिलों के 1054 सेंन्टर्स पर 5 मई को परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र जुलाई 31 तक अपने कॉलेज का चयन कर सकते हैं।

टेक्निकल के ज्वाइंट निदेशक डी आर नंदनवार ने मीडिया को बताया कि इस बार छात्रों को दाखिले के लिए तीन नए विकल्प दिए जा रहे हैं फ्रीज, स्लाइड और फ्लोट। अगर छात्र पहले चरण में जिस कॉलेज में उसका नामांकन हुआ है उससे खुश है तो वो पहले विकल्प फ्रीज को चुनेगा। जिससे उसका दाखिला तय हो जाएगा। अगर छात्र अपनी ब्रांच में बदलाव करना चाहता है तो वो स्लाइट विकल्प का चयन करेगा। और तीसरे विकल्प में अगर कॉलेज और ब्रांच दोनों बदलना चाहता है तो फ्लोट का चयन करेगा।