CA Final Nov Result 2017 Merit List, ICAI CA CPT Dec Result 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) बुधवार शाम लगभग 6 बजे CA फाइनल परीक्षा और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है। हालांकि पहले नतीजों की घोषणा का समय दोपहर 2 बजे और फिर रात 8 बजे तय किया गया लेकिन नतीजों का ऐलान समय से पहले ही कर दिया गया। सभी उम्मीदवार अपने नतीजे आईसीएआई की वेबसाइट http://www.icai.org के साथ-साथ अन्य दो वेबसाइट्स http://www.icaiexam.icai.org और http://www.icai.nic.in पर भी चेक सकते हैं। रिजल्ट्स के साथ ही नवंबर 2017 की फाइनल मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। तो चलिए आपको बताते हैं रिजल्ट्स के साथ मेरिट लिस्ट चेक करने का सही तरीका।

सबसे पहले पहले ऊपर बताई गई वेबसाइट में से किसी भी एक पर जाएं। अब अपने रिजल्ट चेक करने के लिए ‘Common Proficiency Test : Dec 2017 Announced’ या फिर ‘Final : Nov 2017Announced’ के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नई विंडो में अपना रोल नंबर, PIN No. या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्शा कोड भरें और फिर सब्मिट पर क्लिक करें। यह प्रक्रिया फॉलो कर आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसी तरह से आप मेरिट लिस्ट भी चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए ‘CHECK MERIT LIST Final : Nov 2017’ के लिंक पर क्लिक करें। अफना अपना रोल नंबर और कैप्शा कोड डालकर सब्मिट पर क्लिक करें।

CA Final, CPT Results 2017: ICAI ने घोषित किए CA फाइनल और CPT दिसंबर परीक्षा के रिजल्ट, यहां देखें

गौरतलब है नवंबर 2017 में हुई CA की फाइनल परीक्षा में 1,28,853 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं दिसंबर 2017 में हुई CPT परीक्षा में 63,035 अभ्यर्थी बैठे थे। मई-जून 2017 में हुई परीक्षाओं से इसकी तुलना करने तो संख्या में मामूली गिरावट देखने को मिलती है। मई-जून 2017 में हुई सीए फाइनल परीक्षा में 1,32,007 और सीपीटी परीक्षा में 93,262 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जानकारी के लिए बता दें कि आप एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए CA अभ्यर्थी मोबाइल मैसेज में जाकर टाइप करें- CAFNL(space)6-डिजिट का रोल नंबर और इसे 58888 पर सेंड करें। वहीं CPT अभ्यर्थी, मोबाइल मैसेज में जाकर टाइप करें: CACPT(space)6-डिजिट का रोल नंबर और इसे 58888 पर सेंड करें।