इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) क्लर्क (CRP Clerks-VII) भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजों की घोषणा शुक्रवार को कर दी है। सभी उम्मीदवार अब नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। आईबीपीएस ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट स्टेटस जारी कर नतीजे घोषित होने की जानकारी दी थी। नतीजे देर शाम 5:30 बजे के करीब घोषित किए गए। नतीजे अब वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा बीते 2, 3, 9 और 10 दिसंबर को हुई थी। प्रीलिम्स परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में बैठेंगे।
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन के मुताबिक, मेन परीक्षा 21 जनवरी 2018 को होगी। इसके बाद प्रोविजनल अलॉटमेंट का काम अप्रैल 2018 तक पूरा होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें फाइनल मेरिट लिस्ट सिर्फ मेन परीक्षा के आधार पर तैयार होगी। प्रीलिम्स सिर्फ क्वॉलिफाइंग परीक्षा है और इसके मार्क्स मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे।आईबीपीएस ने बीते अगस्त महीने में क्लर्क पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। भर्तियां विभिन्न राज्यों में कई पदों के लिए होनी है। चलिए अब बताते हैं कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
Step 1: वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं
Step 2: CWE Clerical के लिंक पर क्लिक करें,
Step 3: ‘Clerical Cadre VII क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें
Step 4: अपनी डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: क्लिक करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा
भर्तियां निम्नलिखित बैंकों के लिए होनी है:
इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, विजया बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और सिंडिकेट बैंक।

