महर्षी दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (MDSU), अजमेर ने 6 जून 2016 से BSTC Counselling Process शुरू कर दिया है। दो जून को यूनिवर्सिटी ने BSTC result 2016 की घोषणा की थी। इसके बाद सफल हुए उम्मीदवारों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के तहत ही उम्मीदवारों को कॉलेज मिलेंगे। पूरी काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी।

ऐसे लें BSTC Counselling 2016 में हिस्सा-

-सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.bstcmdsu2016.com पर जाएं
-वहां दिए गए Rajsathan BSTC 2016 Counselling Process पर क्लिक करना होगा।
-वहां दिए गए राजस्थान के सभी BSTC Colleges देखें
-पेज पर दिए गए BSTC College Choice लिंक पर क्लिक करें
-वहां अपने पंसद के मुताबिक कॉलेज का चुनाव करें
-सारी जानकारी भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।

काउंसिलिंग के पहले चरण में केवल टॉप करने वाले उम्मीदवारों को ही मनपसंद के टॉप कॉलेज मिल पाएंगे। बाकी की बची सीटों पर दूसरे राउंड में उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा।