मेडिकल काउंसलिग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड के शेड्यूल में बदलाव किया है। संशोधित कार्यक्रम एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दिया गया है। एमसीसी ने संशोधित कार्यक्रम में च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब कैंडिडेट 16 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे तक चॉइस फिलिंग/लॉकिंग की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। साथ ही एमसीसी ने तीसरे राउंड के लिए सीटों में भी इजाफा किया है।

कब जारी होगा रिजल्ट?

नीट यूजी काउंसलिंग तीसरे राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम 18 अक्टूबर, 2025 को घोषित किया जाएगा। परिणाम MCC की ही आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार 19 से 27 अक्टूबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें अपनी सीट पक्की करानी होगी।

UGC NET December 2025 Exam Date Announced: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा तिथि घोषित, ugcnet.nta.ac.in पर 7 नवंबर तक करें आवेदन

यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल

रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि29 सितंबर 2025 (दोपहर 12 बजे से)
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि09 अक्टूबर 2025 (अपरान्ह 03 बजे तक)
च्वाइस फिलिंग की डेट30 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:55 PM तक)
च्वाइस लॉकिंग की तिथि16 अक्टूबर 2025 (4 बजे से रात्रि 11:55 PM तक)
राउंड 3 के लिए सीट प्रॉसेसिंग17 से 18 अक्टूबर 2025
राउंड 3 रिजल्ट जारी होने की तिथि18 अक्टूबर 2025
राउंड 3 रिपोर्टिंग की तिथि19 से 27 अक्टूबर 2025

रिपोर्टिंग के समय इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

सीट आवंटन परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। उस वक्त आपको सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। इसलिए सभी स्टूडेंट्स अभी से अपने डॉक्युमेंट को तैयार कर लें।

इन दस्तावेजों को तैयार कर लें स्टूडेंट्स

नीट स्कोरकार्ड, नीट एग्जाम का एडमिट कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि हैं।