नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के शेड्यूल का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG Counselling राउंड 2 का शेड्यूल जारी कर दिया है। दूसरे राउंड के लिए जो कैंडिडेट पात्र हैं वह एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बता दें कि नीट पीजी राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा।

10 दिसंबर को आएगा राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

बता दें कि नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 की प्रक्रिया 22 नवंबर को समाप्त हो गई थी। एमसीसी ने 22 नवंबर को ही राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी किया था। राउंड 1 में जिन कैंडिडेट्स को कॉलेज नहीं मिला है वह अब काउंसलिंग के राउंड 2 का हिस्सा बन सकते हैं। राउंड 2 के लिए 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलेंगे। चॉइस फिलिंग का मौका 3 से 7 दिसंबर तक मिलेगा। सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस 8 और 9 दिसंबर को चलेगा। इसके बाद 10 दिसंबर को सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

RRB Group D Admit Card 2025 Out: आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 जारी, ऐसे करें चेक और डाउनलोड

छत्तीसगढ़ में राउंड 1 की प्रक्रिया स्थगित

एक तरफ एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 का शेड्यूल जारी किया है तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन (DME), रायपुर ने कुछ जरूरी वजहों से छत्तीसगढ़ NEET PG 2025 काउंसलिंग के लिए राउंड 1 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को टाल दिया है। नया और संशोधित शेड्यूल जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cgdme.admissions.nic.in पर अनाउंस किया जाएगा।

नया शेड्यूल जल्द होगा जारी

बता दें कि स्टेट काउंसलिंग 50% स्टेट कोटे PG मेडिकल सीटों पर एडमिशन के लिए होती है और DME रायपुर हर साल काउंसलिंग के चार राउंड करता है। कैंडिडेट्स को ₹2,000 की एप्लीकेशन फीस देनी होगी, जबकि NRI कैंडिडेट्स को ₹10,000 देने होंगे। रजिस्ट्रेशन दोबारा खुलने पर, एप्लिकेंट्स को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और तय टाइमलाइन के अंदर अपने कॉलेज और कोर्स की पसंद भरनी होगी। सीट अलॉटमेंट मेरिट और कैंडिडेट्स द्वारा सबमिट की गई पसंद के आधार पर किया जाएगा।