मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2024 (NEET PG 2024) क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को फिर से कम कर दिया है, जिसमें कमेटी ने  NEET PG 2024 क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को सभी श्रेणियों में घटाकर पांचवां पर्सेंटाइल कर दिया गया है। इस संबंध में कमेटी ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है।

NEET PG 2024: क्या है कमेटी का आधिकारिक बयान

क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को घटाने के विषय में जारी किए गए एमसीसी के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “NBEMS नोटिस दिनांक 06.01.2025 के क्रम में और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार इसके पत्र संख्या U. 12021/05/2024-MEC दिनांक 20 फरवरी 2025 के अनुसार, NEET-PG 2024 के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को निम्नानुसार कम किया गया है..”

NEET PG 2024: नहीं होगा इस तारीख की रैंक और पर्सेंटाइल में बदलाव

सामान्य/EWS, UR-PwBD और SC/ST/OBC (SC/ST/OBC के PwBD सहित) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल पांचवां पर्सेंटाइल है। हालांकि, एनबीईएमएस ने कहा कि 23 अगस्त, 2024 को प्रकाशित नीट-पीजी 2024 रैंक और पर्सेंटाइल स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Direct link to download official notice for NEET PG 2024 minimum qualifying percentile

NEET PG 2024: 2025 की शुरुआत में भी कम की गई थी कट-ऑफ

इस साल की शुरुआत में, एमएनसी ने सभी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ कम कर दिया था, जिसके चलते 15 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्र काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र हो गए थे। जनवरी में घोषित नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पात्र बनने के लिए आवश्यक संशोधित कट-ऑफ एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के छात्रों के लिए 10 पर्सेंटाइल और उससे अधिक हो गई है।

NEET PG 2024: क्या है श्रेणीवार पर्सेंटाइल

नीट पीजी कट-ऑफ परसेंटाइल अनारक्षित श्रेणियों के लिए 50वां, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 45वां और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 40वां था।

NEET PG 2024: पिछले साल इतनी घटाई गई थी क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल

पिछले साल, सभी श्रेणियों में नीट पीजी क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर शून्य कर दिया गया था। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी कट-ऑफ 2022 में 50वें पर्सेंटाइल से घटाकर 35वें पर्सेंटाइल कर दिया गया। अनारक्षित दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 45वें पर्सेंटाइल से घटाकर 20वें पर्सेंटाइल कर दिया गया और एससी, एसटी और ओबीसी (एससी, एसटी, ओबीसी के दिव्यांगों सहित) के छात्रों के लिए कट-ऑफ 40वें पर्सेंटाइल से घटाकर 20वें पर्सेंटाइल कर दिया गया।