MBSE HSLC 10th Results Declared 2018 at mbse.edu.in: मिजोरम बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MBSE) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस वर्ष परीक्षाएं 1 मार्च 2018 से शुरू हुई थीं। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको mbse.edu.in की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। वहीं न सिर्फ mbse.edu.in बल्कि indiaresults.com पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे चेक करने का सही तरीका। नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर अन्य डिटेल्स भरनी होंगी। डिटेल्स सब्मिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।

Mizoram Board of Secondary Education, MBSE की स्थापना 1975 में हुई थी। इसकी स्थापना मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ऐक्ट के तहत हुई थी। MBSE की प्रमुख जिम्मेदारियों में से एक राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का है। MBSE राज्य में स्टेट लेवल की हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) और हायर सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) परीक्षाओं का आयोजन कराता है। इसके अलावा MBSE राज्य में स्कूली शिक्षा के सिलेबस को भी नियंत्रित करता है। आपको बता दें MBSE ने 10वीं के नतीजे जारी किए हैं। जल्द ही 12वीं के नतीजे भी जारी किए जाएंगे। 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 5 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी।

PSEB 10th Result 2018 Live: थोड़ी ही देर में घोषित हो सकते हैं परिणाम, www.pseb.ac.in पर यूं चेक करें

HP Board 10th Result 2018 Declared at www.hpbose.org Live Updates: घोषित हुए हिमाचल प्रदेश 10वीं कक्षा के रिजल्ट, यहां देखें अपना परिणाम