Meghalaya MBOSE SSLC Result 2025 Out: मेघालय में 10वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आज (5 अप्रैल 2025) जारी किया गया है, जिसमें लीशा अग्रवाल ने मेघालय में टॉप किया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (SSLC) में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।
Meghalaya 10th Board Results 2025 Direct Link
मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी से लेकर 25 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक आयोजित हुई थी। इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 60 हजार स्टूडेंट शामिल हुए हैं जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है।
मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कुल 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। अगर किसी उम्मीदवार के 33 फीसदी कुल और हर विषय में भी 33 नंबर नहीं आते हैं तो उसे उस विषय में फेल कर दिया जाएगा।
Meghalaya 10th Board Results 2025 Direct Link
2 सब्जेक्ट में फेल होने वाले स्टूडेंट को कंपार्टमेंट और सप्लीमेंट्री एग्जाम के जरिए अपना परिणाम सुधारने का मौका मिलेगा जबकि 2 से अधिक विषय में 33 फीसदी से कम नंबर लाने वाले को फेल कर दिया जाएगा।
छात्र- 92.08 प्रतिशत
छात्राएं- 92.59 प्रतिशत
ईस्ट गारो हिल्स- 80.31
वेस्ट गारो हिल्स- 80.50
साउथ गारो हिल्स- 88.32
नॉर्थ गारो हिल्स- 75.76
साउथ वेस्ट गारो हिल्स- 74.77
ईस्ट खासी हिल्स- 92.54
वेस्ट खासी हिल्स- 90.50
ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स- 95.54
साउथ वेस्ट खासी हिल्स- 94.93
री भोई- 89.33
वेस्ट जैंतिया हिल्स- 96.03
ईस्ट जैंतिया हिल्स- 92.40
ओबीसी- 96.15 प्रतिशत
ओबीसी (लड़कियां)- 91.53 प्रतिशत
एसटी लड़के- 86.19 प्रतिशत
एसटी लड़कियां- 87.25 प्रतिशत
एससी लड़के- 80.43 प्रतिशत
एससी लड़कियां- 81.63 प्रतिशत
पश्चिम जयंतिया हिल्स इस वर्ष की मेघालय कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला है, जिसके छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96 प्रतिशत से ज्यादा रहा है।
पश्चिम जयंतिया हिल्स: 96.03 प्रतिशत
पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स: 95.54 प्रतिशत
दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स: 94.93 प्रतिशत।
इस साल मेघालय बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम जारी होने के बाद मिली जानकारी के अनुसार, इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.10 प्रतिशत रहा है।
मेघालय बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले, छात्र यहां दिए डायरेक्ट लिंक के जरिए स्कोरकार्ड और टॉपर्स लिस्ट की जांच कर सकते हैं।
मेघालय कक्षा 10वीं का परिणाम जारी हो चुका है, जिसमें सामने आई जानकारी के अनुसार, लीशा अग्रवाल ने मेघालय बोर्ड कक्षा 10वीं में टॉप किया है, जिन्हें 582 अंक हासिल हुए हैं।
मेघालय मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 10वीं, का परिणाम जारी कर दिया है, जिसे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए देखा जा सकता है।
Financial Express Direct Link for Meghalaya 10th Board Results 2025
Indian Express Direct Link for Meghalaya 10th Board Results 2025
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र, यहां दिए गए दो अन्य डायरेक्ट लिंक के जरिए भी मेघालय एसएसएलसी रिजल्ट 2025 को चेक कर सकते हैं।
Financial Express Direct Link for Meghalaya 10th Board Results 2025
Indian Express Direct Link for Meghalaya 10th Board Results 2025
मेघालय बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम जारी होने पर, यहां दी गई प्रक्रिया का पालन करके छात्र बिना इंटरनेट के सिर्फ एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
MG10रोल नंबर और इसे 58888 पर भेजें
MBOSE10रोल नंबर और इसे 56263 पर भेजें
2024 में, MBOSE SSLC परिणाम 24 मई को घोषित किए गए, जिसमें अनुज छेत्री ने 575 अंकों के प्रभावशाली स्कोर के साथ शीर्ष रैंक हासिल की। कुल 55.80% छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की, परिणामों में उल्लेखनीय लिंग असमानता के साथ। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, उनका पास प्रतिशत 73.15% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 56.01% रहा।
मेघालय बोर्ड एसएसएलसी परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में कुल अंकों में से कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। जो उत्तीर्ण होंगे वे अपने स्कोर ऑनलाइन देख सकेंगे।
मेघालय बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025 देखने के लिए नीचे साझा की गई वेबसाइटों पर जा सकते हैं
http://www.mbose.in
http://www.mboseresults.in
http://www.megresults.nic.in
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा कक्षा 10वीं का परिणा जारी करने के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया था, जो यहां है।
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आज यानी 5 अप्रैल, 2025 सुबह 11 बजे MBOSE SSLC Result 2025 को जारी करेगा, जिसे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए देखा जा सकेगा।
मेघालय बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी होने के बाद, इस परीक्षा में शामिल होने के वाले छात्र, अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके नतीजों की जांच कर सकते हैं।
मेघालय बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 11 बजे जारी कर दिया जाएगा, छात्र अपने रोल नंबर के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
a. mbose.in
b. mboseresults.in
c. megresults.nic.in
1. एमबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध मेघालय बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।
5. परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।
6. आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 10 फरवरी को शुरू हुई और 21 फरवरी, 2025 को समाप्त हुई। यह एक ही पाली में, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी। एसएसएलसी परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू हुई और गणित/विशेष गणित के पेपर के साथ समाप्त हुई।
बता दें कि मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी से लेकर 25 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक आयोजित हुई थी। इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 60 हजार स्टूडेंट शामिल हुए हैं जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है।
छात्र धिकारिक वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।