MBOSE SSLC 10th Result 2018, MBOSE HSSLC 12th Result 2018, http://www.megresults.nic.in, http://www.mbose.in: Meghalaya Board of School Education (MBOSE) शुक्रवार को 10वीं (SSLC) और 12वीं आर्ट्स (HSSLC) की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्ट स्टूडेंट्स mbose.in और megresults.nic.in समेत अन्य कई वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। meghalayaonline.in, results.net/meghalaya, indiaresults.com, examresults.net और examresults.net/meghalaya पर भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का सही तरीका।

बताई गई किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगइन करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। वहीं एसएमएस के जरिए नतीजे देखने के लिए 10वीं के छात्र- MBOSE10<space>ROLLNUMBER – लिखकर 56263 पर एसएमएस करें। वहीं 12वीं आर्ट्स के छात्र – MBOSE12A<space>ROLLNUMBER – लिखकर 56263 पर एसएमएस करें। नतीजे आपके फोन पर होंगे।

Maharashtra MSBSHE HSC Result 2018 Date: इस दिन जारी होंगे महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड के रिजल्ट, mahresult.nic.in पर करें चेक

UK Board 10th Result 2018: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने में कुछ घंटे बाकी, यहां करें चेक

Live Blog

MBOSE SSLC 10th Result 2018, MBOSE HSSLC 12th Result 2018

Highlights

    15:10 (IST)25 May 2018
    MBOSE SSLC Result 2018 घोषित

    MBOSE SSLC Result 2018, मेघालय बोर्ड के 10वीं में 50,077 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। MBOSE ने 10 मई 2018 को HSSLC 12th साइन्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के नतीजे जारी किए थे। अब सभी स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो चुका है।

    13:11 (IST)25 May 2018
    रीचेंकिग के लिए 15 दिन में कर दें अप्लाई

    स्‍टूडेंट्स रिजल्‍ट जारी होने के 15 दिनों के अंदर-अंदर रीचेकिंग के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं। MBOSE ने 12वीं आर्ट स्‍ट्रीम (HSLC) और 10वीं (SSLC) के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

    12:39 (IST)25 May 2018
    इतने फीसदी हुए पास

    इस बार रेग्‍युलर स्‍टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 83.89 फीसदी रहा। टेस्‍ट के साथ प्राइवेट स्‍टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 52.60 रहा, जबकि बिना टेस्‍ट के 23.77 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए।

    11:50 (IST)25 May 2018
    SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट

    10th के स्टूडेंट्स सबसे पहले MBOSE10 टाइस करें इसके बाद ROLLNUMBER टाइप करके 56263 पर भेज दें। कुछ ही पलों में रिजल्ट आपके मोबाइल की स्क्रीन पर होगा।

    11:36 (IST)25 May 2018
    80.84 फीसदी लड़के हुए पास

    मेघालय बोर्ड (MBOSE SSLC 2018) में करीब 52,034 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से 79.90 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। पास होने वाले स्टूडेंट्स में 80.84 फीसदी लड़के हैं और 79.12 फीसदी लड़कियां हैं।

    11:21 (IST)25 May 2018
    MBOSE HSSLC ARTS Result 2018

    इसमें कुल 23,160 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से 16,759 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लिली ने 500 में से 440 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है। सुसन्ना के 439 नंबर आए हैं और दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ब्रिंदा 436 नंबरों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

    11:14 (IST)25 May 2018
    MBOSE SSLC Result 2018, ये हैं टॉपर

    MBOSE SSLC Result 2018, मेघालय बोर्ड के 10वीं में 50,077 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से 28,420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। अनुराग तिवारी ने बोर्ड में टॉप किया है। अनुराग के 600 में से 581 नंबर आए हैं। दूसरे नंबर पर त्रिशा शील शर्मा हैं। त्रिशा के 573 नंबर आए हैं। वहीं थर्ड पॉजीशन पर यश खंडेलवाल हैं यश के 569 नंबर आए हैं।

    11:08 (IST)25 May 2018
    74.78 फीसदी रहा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

    मेघालय बोर्ड की आर्ट स्ट्रीम में 23,160 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से 17,318 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं का पासिंग परसेंटेज 74.78 फीसदी रहा है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.mbose.in, indiaresults.com पर देख सकते हैं।

    10:39 (IST)25 May 2018
    साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट पहले ही हो चुका है जारी

    आपको बता दें MBOSE ने 10 मई 2018 को HSSLC 12th साइन्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के नतीजे जारी किए थे। MBOSE SSLC परीक्षा 7 से 19 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थी। 

    10:37 (IST)25 May 2018
    54.04 फीसदी हुए थे पास

    पिछेल साल के रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल MBOSE SSLC का पास प्रतिशत 54.04 फीसदी था। वहीं MBOSE HSSLC Arts का पास प्रतिशत 75.38 फीसदी रहा था।

    10:36 (IST)25 May 2018
    MBOSE SSLC 10th Result 2018 घोषित

    मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) बोर्ड को तुरा मेघालय स्कूल एजुकेशन बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है। तुरा बोर्र हर साल मार्च से अप्रैल के बीच में परीक्षाएं आयोजित कराता है। इस साल तुरा बोर्ड मेघालय ने कक्षा 12वीं आर्ट सब्जेक्ट की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई जो 29 मार्च को समाप्त हो गई।