मेघालय बोर्ड ने बुधवार (25 मई) को 12वीं आर्ट्स (कला) का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेब साइट megresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मेघालय बोर्ड ने हर साल की तरह इस साल भी 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के दौरान आयोजित कराई थी। इस बार बारहवीं क्लास के एग्जाम में करीब 21,000 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से करीब 1300 से अधिक स्कूल जुड़े हुए हैं। सबसे खास बात तो यह है है कि मेघालय बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य होते हैं।