UP Board 10th Result 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यानि रविवार को 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं। सत्र 2017-18 के लिए कुल 66.37 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें दसवीं के लिए 36,55,691 और 12वीं के लिए 29,81,327 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 35 पर्सेंट नंबर लाना कंपलसरी है। अगर कोई स्‍टूडेंट किसी सब्‍जेक्‍ट में फेल होता है तो उसके लिए बोर्ड कम्‍पार्टमेंट परीक्षा कराता है। कम्‍पार्टमेंट परीक्षाओं की तारीखें नतीजों के ऐलान के बाद घोषित की जाती हैं।

पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा संख्या में छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी है। वहीं परीक्षा के पहले दिन करीब 53,100 छात्र अनुपस्थित रहे थे। इस साल बड़ी संख्‍या में छात्रों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी। ‘एजुकेशन माफिया’ पर लगाम लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्‍या 12,000 से घटाकर साढ़े 8 हजार कर दी गई थी। विभिन्‍न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स ने कड़ी व्‍यवस्था के चलते परीक्षा नहीं दी। इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने यह जांच करने के सख्त आदेश दिए थे कि आखिर किस वजह से रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों ने परीक्षा नहीं दी थी। इसके अलावा अगले साल से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए सरकार आधार कार्ड अनिवार्य करने जा रही है। इसकी घोषणा राज्य के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की थी।

LIVE UPMSP, UP Board 10th, 12th Result 2018: यहां देखें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के रिजल्ट

यूं चेक करें अपना रिजल्ट

1. UP Board Result 2018 की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in, www.upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और www.results.nic.inपर जाएं।

2. वेबसाइट के खुलने के बाद आपको उसमें रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें।

3. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपके अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।

4. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।

5. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और साथ ही इसका प्रिंट भी निकाल लें ताकि आगे काम आ सके।

UP Board Result 2018: अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करने के बाद छात्रों को सबसे ज्‍यादा चिंता रहती है पर्सेंटेज निकालने की, तो उसका तरीका भी हम आपको बता रहे हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अपना पासिंग पर्सेंटेज चेक कर सकते हैं।

10वीं में मिले कितने प्रतिशत नंबर, ऐसे लगाएं पता

यूपी बोर्ड द्वारा वेबसाइट्स पर अपलोड किया जाने वाला रिजल्‍ट अंतिम नहीं है। यह सिर्फ स्‍टूडेंट्स को उनके प्रदर्शन की सूचना देने के लिए है। इसे ओरिजिनल मार्कशीट की तरह इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता। ओरिजिनल मार्कशीट बोर्ड द्वारा स्‍कूलों में भिजवाई जाती है।