मणिपुर स्कूल शिक्षा बोर्ड (the Board of Secondary Education Manipur) (BSEM) की ओर से मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। बता दें मणिपुर बोर्ड ने पहले इस रिजल्ट को घोषित करने के लिए 11 बजे का समय दिया था लेकिन अब तक वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ। हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट रिलीज करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। अब स्टूडेंट्स को थोड़े समय का इंतजार है जब वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

Also Read: NEET को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, एक साल के लिए टली परीक्षा, राज्यों को मिली राहत

इस परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर देख सकेंगे। यहां से स्टूडेंट्स चाहें तो अपने रिजल्ट की मार्कशीट भी डाउनलोड या फिर प्रिंट निकाल सकते हैं।

Also Read: BSEB Arts results 2016: चेक करते रहें biharboard.ac.in, कभी भी आ सकता 12वीं का परिणाम

गौरतलब है कि इस साल के मार्च महीने में यह परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। 1 मार्च से शुरु होने वाली ये परीक्षा 19 मार्च तक चली थीं। इसमें करीब राज्‍य के 35,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। पिछले साल मणिपुर बोर्ड के दसवीं के रिजल्‍ट 14 मई, 2015 को जारी किए गए थे। उस वक्‍त परीक्षा में शामिल हुए 34,460 छात्र-छात्राओं में 21,225 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी। उम्मीद है इस साल का रिजल्ट पिछले साल भी अच्छा हो।