Manipur Board BSEM HSLC 10th Result 2024: मणिपुर बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज (27 मई 2024) दोपहर 3:30 बजे जारी हो गया है। इस साल राज्य का कुल पासिंग प्रतिशत 93.03 फीसदी रहा। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी है वह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मणिपुर (बीएसईएम मणिपुर) की आधिकारिक वेबसाइटों bsem.nic.in और manresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा examsresults.net and results.nic.in पर भी स्कोरकार्ड उपलब्ध होगा।
इस साल मणिपुर कक्षा 10 का पासिंग प्रतिशत 93.03 प्रतिशत है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दस सालों में यह सबसे ज्यादा है। थौबल जिले में 99.04 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत है जबकि सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत जिरीबाम में 50.07 प्रतिशत है।
37 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
इस साल मणिपुर बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 37,715 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसमें 19,087 लड़के और 18,628 लड़कियां शामिल थीं। परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल के बीच एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को एक विशिष्ट विषय में 33 अंक प्राप्त करने होंगे।
कैसे और कहां देखें परिणाम
मणिपुर बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी हो जाने के बाद आपको ऑनलाइन ही एक मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी, जब तक स्कूल से मार्कशीट नहीं मिल जाती तब तक इस प्रोविजनल मार्कशीट से ही सभी जगह काम चलेगा। प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
– सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएं।
– फिर होमपेज पर ‘मणिपुर कक्षा 10 परिणाम 2024; लिंक पर क्लिक करें।
– मणिपुर 10वीं कक्षा परिणाम 2024 के लिए लॉगिन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- अब अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– मणिपुर बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।