AP SSC 10th Results 2024 Manabadi on http://www.bie.ap.gov.in, manabadi.co.in: मनाबादी एपी एसएससी 10वीं का परिणाम जारी हो चुका है। इस साल पासिंग 86.69 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आंध्र प्रदेश ने बीएसईएपी कक्षा 10 के परिणाम आज 11 बजे घोषित कर दिए।

बता दें कि पुरुष उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.32 प्रतिशत है। वहीं लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत: 89.17 है।

एपी एसएससी परिणाम के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर रिजल्ट जारी कर दिया हया है। रोल या हॉल टिकट नंबर दर्ज करने के बाद छात्र अपनी मार्क्स मेमो देख सकते हैं।

कैसे देखें ऑनलाइन एपी कक्षा 10वीं का रिजल्ट

एपी बोर्ड के 10वीं का परिणाम 22 अप्रैल, 2024 यानी आज आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषितक कर दिया गया है। उम्मीदवार एसएससी परिणाम की जांच करने के लिए यहां दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले बीएसईएपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

इसके बाद एपी एसएससी परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें

अब एसएससी हॉल टिकट नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें

एपी 10वीं अंक आपके सामने होगा

आगे की जरूरत के लिए एपी एसएससी मार्क्स मेमो डाउनलोड कर लें

कैसा रहा एपी 10वीं का परिणाम

प्रथम श्रेणी: 69.26 प्रतिशत

द्वितीय श्रेणी: 11.87 प्रतिशत

तृतीय श्रेणी: 5.6 प्रतिशत

बता दें कि बीएसईएपी ने एसएससी परीक्षा 8 से 30 मार्च तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की थी। एपी बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीएसईएपी एसएससी परीक्षा 2024 के लिए 6.3 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए।