Board of Intermediate Education Andhra Pradesh, BIEAP आंध्र प्रदेश बोर्ड आज 1st, 2nd year examinations का रिजल्ट जारी किया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट bieap.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स results.cgg.gov.in, educationandhra.com, manabadi.com, manabadi.co.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 10.6 लाख स्टूडेंट्स ने 1st और 2nd ईयर के एग्जाम दिए थे। बोर्ड के एग्जाम 18 मार्च को खत्म हुए थे। पिछले साल AP 2nd year result15 अप्रैल को जारी किया गया था। वहीं 1st year result 16 अप्रैल को जारी किया गया था। पिछले साल 4,78,621 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट ईयर के एग्जाम दिए थे।
AP Inter 1st, 2nd Year Results 2019: Check Here
कुल 75 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। BIEAP intermediate exam में 68 फीसदी लड़के पास हुए हैं। दूसरे राज्यों की अपेक्षा राज्य का रिजल्ट बढ़िया रहने की उम्मीद है।
इंटर का रिजल्ट Kaizala Mobile App- APCM connect, AP Fiber TV और People's First Mobile App पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
एक साथ लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिस वजह से छात्रों को वेबसाइट खुलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो छात्रों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है। आप कुछ देर बाद जब वेबसाइट वापस से शुरू हो जाए तब अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
2018 में आंध्र प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं मे कुल 5,16,103 छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 73.30 फीसदी छात्र पास हुए।
2017 में BIEAP की 12वीं की परीक्षा में कुल 4,93,891 छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 68.02 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की।
10.17 लाख छात्रों में 3.3 लाख छात्र सफल नहीं हुए हैं। वहीं 52 हजार छात्र अनुपस्थिति के कारण पास नहीं हो पाए हैं।
इस बार एपी इंटर रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले थोडा कम रहा है। इस साल एपी इंटर पहले साल की परीक्षा में 60 फीसदी छात्र सफल हुए है और वहीं दूसरे साल की परीक्षा में 72 फीसदी छात्र सफल हुए है।
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) की स्थापना 1971 में हुई थी। BIEAP इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के लिए सेलेबस और कोर्स कैरिकुलम तय करता है। BIEAP ही इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के रिजल्ट भी घोषित करता है।
परिणाम की औपचारिक घोषणा के तुरंत बाद, स्कोरकार्ड एपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर उपलब्ध होगा। एपी इंटरमीडिएट परीक्षा के हॉल टिकट 23 फरवरी को जारी किए गए थे। BIEAP ने 27 फरवरी से 16 मार्च तक एपी बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं और इस वर्ष 28 फरवरी से 18 मार्च तक एपी इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की थीं।
91 से 100 अंक हासिल करने वाले छात्रों को A1 ग्रेड, 81 से 90 अंक A2 ग्रेड, 71-80 अंक B1 ग्रेड, 61 से 70 अंक B2 ग्रेड, 51 से 60 अंक C1 ग्रेड, फर्मवेयर C2 अंक ग्रेड और 35 से 40 तक दिए जाएंगे। डी ग्रेड और 35 से नीचे के अंकों को फेल माना जाएगा।
सरकारी कॉलेजों ने 65.70 प्रतिशत उत्तीर्ण किया, जबकि सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों ने 66 प्रतिशत और निजी कॉलेजों ने 78 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया। BIEAP ने बताया है कि असफल छात्रों के लिए उन्नत पूरक ( Supplementary exam) परीक्षाएं 14 मई को आयोजित की जाएंगी और फीस के भुगतान की अंतिम तिथि 24 अप्रैल होगी।
इस बार AP Board की परीक्षा में 10.17 लाख उम्मीदवारों में से, 3.3 लाख उम्मीदवार असफल रहे जबकि 52 हजार अनुपस्थित रहे। कुल 10,17,600 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। 1 वर्ष में 507302 और दूसरे वर्ष में 510298 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इंटर फर्स्ट इयर का रिजल्ट 60 फीसदी और सेकेंड इयर के लिए 72 फीसदी रहा।
BIEAP ने इंटर फर्स्ट और सेकेंड इयर के (General and Vocational) रिजल्ट्स घोषित कर दिए हैं। AP Board Result, Manabadi पर भी घोषित किए जाएंगे। इस बार, एपी इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 72% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 6.3 लाख छात्रों ने एपी इंटर की परीक्षा दी थी।
deleting_message
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in या bie.telangana.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट manabadi.com, manabadi.co.in पर भी चेक कर सकते हैं।
इस वर्ष की परीक्षा में कुल 6.3 लाख छात्र पास हुए हैं जबकि 52,000 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी। इस वर्ष के परीक्षा परिणाम के अनुसार 75 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि 68 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
जारी रिजल्ट के अनुसार कुल उपस्थित 10.17 लाख स्टूडेंट्स में से 6.3 लाख पास हुए जबकि अन्य 3.87 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में फेल हो गए।
रिजल्ट जारी होने से कुछ मिनट पहले से ही वेबसाइट काम नहीं कर रही हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद से ही स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है।
91 से 100 नंबर तक लाने वाले स्टूडेंट्स को A1 ग्रेड, 81 से 90 नंबर तक वालों को A2 ग्रेड, 71-80 नंबर तक वालों को B1 ग्रेड, 61 से 70 नंबर तक वालों को B2 ग्रेड, 51 से 60 नंबर तक वालों को C1 ग्रेड, 41-50 नंबर तक वालों को C2 ग्रेड और 35 से 40 नंबर तक वालों को D ग्रेड दिया जाएगा। 35 से कम नंबर वालों को फेल माना जाएगा।
10.17 लाख में से 6.3 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि 3.87 लाख पास नहीं हो पाए हैं।
आप अपने नंबरों से खुश नहीं हैं तो आप रीकाउंटिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। apbie.apcfss.in पर चेक कर सकते हैं। अगर आप एक बार इसके लिए फीस पे कर देंगे तो फीस वापस नहीं होगी।
इस बार कुल 10.17 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे थे। इसमें से कुल 6.3 लाख पास हुए हैं। इसके अलावा 52,000 स्टूडेंट्स ने एग्जाम ही नहीं दिए थे। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। कुल 75 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं 68 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
APGEN1<space> रजिस्ट्रेशन नंबर और इसे 56263 पर भेज दें।
APVOC1<space> रजिस्ट्रेशन नंबर और इसे 56263 पर भेज दें।
परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य वेबसाइट, जैसे results.cgg.gov.in, tsbie.cgg.gov.in, examresults.net, results.cgg.gov.in, goresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, exametc.com, educationandhra.com, bieap.gov.in पर भी उपलब्ध है। छात्र इन वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
21 अप्रैल तक ही री स्कैनिंग, री केलकुलेशन और री वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए Mee Seva या AP Online centre के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है।
Board of Intermediate Education आंध्र प्रदेश रीकाउंटिंग की सुविधा देता है। इसके लिए 100 रुपए और फोटोकॉपी का भुगतान करना होगा। 600 रुपये प्रति पेपर के भुगतान पर आंसकी बुक की का रीवेरिफिकेशन किया जाएगा।
इंटर के फर्स्ट ईयर रिजल्ट में कुल 60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं अगर लड़के और लड़कियों की बात करें तो 64 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और 56 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
81 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ कृष्णा जिला इस साल राज्य में नंबर 1 बन गया है।
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश के अधिकारी हाथ में दस्तावेज लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं। एक अच्छे परिणाम की उम्मीद है, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
examresults.net, goresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, exametc.com, educationandhra.com, bieap.gov.in, and results.cgg.gov.in
इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रति पेपर और फोटोकॉपी का भुगतान करके रिकाउंटिंग की अनुमति देता है। कॉपी का सत्यापन 600 रुपये प्रति पेपर के भुगतान पर किया जाएगा।
पिछले साल, आंध्र प्रदेश सेकंड ईयर का रिजल्ट 15 अप्रैल को घोषित किया गया था, जबकि 16 अप्रैल को फर्स्ट ईयर का रिजल्ट घोषित किया था। लगभग 4,78,621 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट की परीक्षाएं दीं।
वोकेशनल का रिजल्ट चेक करने के लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में APVOC1<space>Registartion Number टाइप करना होगा। इसके बाद इसे 56263 पर सेंड कर देना है। रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा।
रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना स्कोर भी देख सकते हैं। तेलंगाना सरकार के पास एक ऐप है जहां रिजल्ट अलर्ट भेजा जाएगा। आंध्र प्रदेश बोर्ड यहां स्मार्टफोन पर परिणाम साझा करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
इंटरमीडिएट सेकंड ईयर में 5.17 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इंटरमीडिएट सेकंड ईयर 12वीं के बराबर होता है।
फर्स्ट ईयर की इंटरमीडिएट या जूनियर इंटरमीडिएट परीक्षा जो कक्षा 11 के समकक्ष है, में 5.10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, BIEAP 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे, फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकता है। पिछले साल, बोर्ड ने अलग-अलग तारीखों पर फर्स्ट और सेकंड ईयर का परिणाम घोषित किया था।
परीक्षा के लिए कुल 10.27 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें से पहले साल के लिए 5.10 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए और दूसरे वर्ष की परीक्षा के लिए 5.17 से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
Board of Intermediate Education (BIE), आंध्र प्रदेश बोर्ड ने इंटरमीडिएट फर्स्ट और सेकंड ईयर (11th और 12th) के एग्जाम मार्च में हुए थे। इन्हीं एग्जाम का रिजल्ट बोर्ड आज जारी करे जा रहा है।
इन थर्ड पार्टी वेबसाइट्स examresults.net, results.cgg.gov.in, goresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, exametc.com, educationandhra.com, bieap.gov.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।