Manabadi AP EAMCET Results 2024 Rank Card Download Direct Link at cets.apsche.ap.gov.in, manabadi.co.in: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET) का परिणाम आज यानी 11 जून,2024 को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। इस परिणाम को जवाहरलाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय (JNTU) काकीनाडा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा और नतीजे जारी करने के कुछ देर बाद ऑफिशियल वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव किया जाएग।

AP EAMCET Results 2024 Rank Card Direct Link

आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन जवाहरलाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय (JNTU) काकीनाडा ने किया था और इस परीक्षा को 18 मई से 23 मई, 2024 के दौरान आयोजित किया गया था। इसमें इंजीनियरिंग स्ट्रीम की परीक्षा 18 से 23 मई तक आयोजित हुई थी, तो दूसरी तरफ कृषि और फार्मेसी स्ट्रीम के लिए टेस्ट का आयोजन 16 और 17 मई के दौरान हुआ था।

AP EAMCET Results 2024 LIVE: Check Here

आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि को दर्ज करके अपना परिणाम जांच सकेंगे। Manabadi AP EAMCET Results 2024 का इंतजार अगर आप भी कर रहे हैं, तो यहां जानें रिजल्ट जारी होने से लेकर वेबसाइट पर अपलोड होने तक की सबसे तेज जानकारी।

Live Updates
15:52 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: एपी ईएएमसीईटी परिणाम देखने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल

एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2024 लाइव: स्कोर जांचने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता है। उम्मीदवारों को अपने एपी ईएपीसीईटी स्कोर 2024 देखने के लिए अपने प्रवेश पत्र की आवश्यकता होगी क्योंकि उनमें उनका रोल नंबर होता है, जो ऑनलाइन स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए आवश्यक है।

15:50 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: रैंक कार्ड देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2024 लाइव: रैंक कार्ड देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

AP EAPCET रैंक कार्ड cets.apsche.ap.gov.in पर उपलब्ध होगा।

15:47 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: एपी ईएपीसीईटी 2024 रैंक कार्ड हो रहा है जारी

एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2024 लाइव: AP EAPCET 2024 रैंक कार्ड आज शाम 4 बजे जारी हो रहा है। एपी ईएपीसीईटी 2024 परिणामों के अलावा, छात्र व्यक्तिगत रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

15:44 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: पिछले साल एपी ईएपीसीईटी (ई) टॉपर्स

एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2024 लाइव:

रैंक 1: चल्ला उमेश वरुण

रैंक 2: बिक्का अभिनव चौधरी

रैंक 3: नंदीपति साई दुर्गा रेड्डी

रैंक 4: चिंतापति बाबू सुजाना रेड्डी

रैंक 5: डुग्गिनेनी वेंकट योगेश

रैंक 6: अडगड्डा वेंकट शिवराम

रैंक 7: एक्किन्ति फानी वेंकट मणिचंद्र रेड्डी

रैंक 8: अदापुरम नरसिम्हा माधव भारद्वाज

रैंक 9: पिन्नू शशांक रेड्डी

रैंक 10: एम श्रीकांत

15:03 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: एपी ईएपीसीईटी परिणाम चेक करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल

एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2024 लाइव: एपी ईएपीसीईटी परिणाम 2024 की जांच और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

14:28 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: एपी में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज

एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2024 लाइव: कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन यूनिवर्सिटी (के एल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग) एनआईआरएफ 2023 रैंकिंग के अनुसार एपी में शीर्ष रैंक वाला इंजीनियरिंग कॉलेज है।

कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन यूनिवर्सिटी (के एल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग): एनआईआरएफ 2023 रैंक 44

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरूपति: एनआईआरएफ 2023 रैंक 59

विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के लिए विग्नान फाउंडेशन: एनआईआरएफ 2023 रैंक 85

एयू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (ए): एनआईआरएफ 2023 रैंक 94

14:00 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: सामान्यीकरण क्यों किया जाता है?

एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2024 लाइव: सामान्यीकरण का मुख्य उद्देश्य उन अभ्यर्थियों को न्यायोचित ठहराना है जिन्हें आसान पेपर की तुलना में कठिन पेपर मिला है। इसलिए, कार्य सर्वोत्तम संभव अर्थों में तर्कसंगत बनाना और वैश्विक प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को रैंक करना है। जेईई मेन और गेट जैसे विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा निकाय वर्तमान में ऐसी सामान्यीकरण प्रक्रियाओं को अपना रहे हैं।

13:29 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: एपी ईएपीसीईटी आंसर की

एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2024 लाइव: एपी ईएएमसीईटी की अनंतिम उत्तर कुंजी मई में कृषि और फार्मेसी (एपी) और इंजीनियरिंग दोनों धाराओं के लिए जारी की गई थी।

12:39 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: रैंक कार्ड की जांचने की पूरी प्रक्रिया

1. आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर जाएं।

2. AP EAPCET एग्जाम पेज पर जाएं।

3. EAPCET रैंक कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

4. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।

5. अपना एपी ईएपीसीईटी परिणाम देखें और डाउनलोड करें।

11:55 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: कहां-कहां देख सकते हैं ऑफिशियल रिजल्ट

एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2024 देखने की ऑफिशियल वेबसाइटों की लिस्ट

– cets.apsche.ap.gov.in

— manabadi.com

— apsche.ap.gov.in

11:24 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: प्रोविजनल आंसर-की कब हुई जारी

कृषि और फार्मेसी पाठ्यक्रमों के लिए प्रोविजन आंसर-की 23 मई, 2024 को जारी की गई थी, जबकि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की प्रोविजनल आंसर-की 24 मई, 2024 को जारी की गई थी।

11:17 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2024 के स्कोरकार्ड पर मिलेगी यह जानकारी

एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2024 परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को जो स्कोरकार्ड मिलेगी उसमें यहां बताई गई जानकारी मिलेगी।

– वर्ग

– लिंग

– पिता का नाम

– हॉल टिकट नंबर

– धारा

– पंजीकरण संख्या

– संयुक्त स्कोर

– योग्यता स्थिति

– वेटेज

– सुरक्षित अंक

– समूह कुल

– अधिकतम अंक

– पद

10:51 (IST) 11 Jun 2024
Manabadi AP EAMCET Results 2024 Today LIVE: नतीजों के साथ मिलेगी यह जानकारी

APSCHE परिणामों के साथ EAMCET टॉपर्स के नाम, श्रेणी-वार कट-ऑफ और अन्य जानकारियों को भी साझा करेगा।

10:23 (IST) 11 Jun 2024
AP EAMCET Results 2024 LIVE: रैंक कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल सयुंक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार इस प्रक्रिया का पालन करके अपना रैंक कार्ड देख सकेंगे।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर EAPCET परीक्षा टैब खोलें।

स्टेप 3. रैंक कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. लॉगिन विंडो पर अपना पंजीकरण नंबर, हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 5. विवरण जमा करें और अपना रैंक कार्ड डाउनलोड करें।