Manabadi, AP EAMCET 2018 Results: आंध्र प्रदेश EAMCET 2018 के नतीजे बुधवार दोपहर 12 बजे जारी कर दिए गए। उम्मीदवार अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप विभिन्न वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं। आप रिजल्ट http://www.sche.ap.gov.in; vidyavision.com, manabadi.com, manabadi.co.in और schools9.com पर देख सकते हैं। AP EAMCET 2018 परीक्षा 22 से 24 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी। वहीं मेडिकल स्ट्रीम के लिए परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित हुई थी। चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका।
नतीजे देखने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर जाएं। अपनी डिटेल्स सब्मिट करें। डिटेल्स सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। बता दें लगभग 2,75,995 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। 1,99, 309 उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग और 76,686 उम्मीदवारों ने कृषि और मेडिकल के लिए आवेदन किया था।


इंजीनियरिंग की परीक्षा में पहली रैंक भोगी सूजर कृष्ण ने 95.27 फीसदी मार्क्स के साथ हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर मैत्रेया (94.93 फीसदी मार्क्स) और तीसरे पर पिन्नामरा रेड्डी लोकेशवर रेड्डी (94.22 फीसदी मार्क्स) हैं।
परीक्षा सिर्फ 1,38,017 छात्र ही क्वॉलिफाई कर पाए हैं। इस साल पासिंग पर्सेंटेज में गिरावट दर्ज हुई है। इंजीनियरिंग स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 72.28 फीसदी रहा। वहीं मेडिसिन का 87.6 फीसदी रहा।
दाखिले के लिए काउंसलिंग 26 मई से शुरू होगी। इसके अलावा नया सत्र 11 जून से शुरू होगा। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीनिवास राव ने तारीखों का ऐलान आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
AP EAMCET क्वॉलिफाई करने वाले 8,529 उम्मीदवारों को रैंक्स नहीं दी गई। ऐसे इसलिए हुआ क्योंकि ये छात्र 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाए।
AP EAMCET 2018 क्वॉलिफाई करने वाले छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग के लिए उनकी रैंकिंग के आधार पर बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के जरिए ही छात्रों को सीट्स अलॉट की जाएंगी।
इस वर्ष इंजीनियरिंग के छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज 72.28 फीसदी रहा। वहीं कृषि और मेडिकल स्ट्रीम के 87.6 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
छात्रों की रैंक्स अब वेबसाइट पर उपलब्ध है। चेक करने के लिए छात्रों को अपने एग्जाम रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।
आंध्र प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में EAMCET से सिलेकशन नहीं होगा। छात्रों का चयन सिर्फ NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेस टेस्ट) के जरिए होगा।
राज्य के विभिन्न कॉलेजों के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और कृषि प्रोग्राम्स में दाखिले पाने के लिए AP EAMCET परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
AP EAMCET परीक्षा का आयोजन कराने वाली JNTU ने इसके प्रश्न पत्र और प्रीलिमिनरी उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर दी थी।
इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी, कृषि इंजीनियरिंग, खाद्य विज्ञान और तकनीक, BSc (कृषि/बागवानी), BVSc, AH/BFSc और B Pharmacy जैसे कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए EAMCET परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।
AP EAMCET परीक्षा का आयोजन APSCHE की ओर से जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) कराती है।
नतीजों की घोषणा हो चुकी है और अब अभ्यर्थी अपने रिजल्ट्स http://www.sche.ap.gov.in; vidyavision.com, manabadi.com, manabadi.co.in और schools9.com वेबसाइट्स पर देख सकते हैं।