SSC Result 2018 July, http://www.mahresult.nic.in SSC Result 2018, Maharashtra SSC Supplementary Result 2018: Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) ने बुधवार (29 अगस्त) को SSC यानी 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। Maharashtra SSC supplementary results, परीक्षार्थी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर विजिट करना होगा।
नतीजे आज दोपहर 1 बजे जारी किए गए। नतीजे देखने के लिए विजिट करें mahresult.nic.in पर। मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि सबमिट करें। नतीजे आपके सामने होंगे। बता दें MSBSHSE ने HSC Class 12 supplementary results पहले ही, 24 अगस्त 2018 को जारी कर दिए थे। वहीं आज 10वीं के स्टूडेंट्स का भी इंतजार खत्म हो गया है।
महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं. होमपेज पर आपको रिजल्ट के लिए लिंक दिखेगा SSC Examination Result July 2018’. इस लिंक पर क्लिक करें और आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, वहां रोल नंबर और अपनी मां का नाम एंटर करें. view result’ पर क्लिक करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 5: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट भी जरूर निकालें.
बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं और उम्मीदवार अब इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
सभी परीक्षार्थी अपने नतीजे ऑनलाइन mahresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं।" बता दें MSBSHSE ने HSC Class 12 supplementary results 24 अगस्त को जारी कर दिए थे। वहीं आज 10वीं के स्टूडेंट्स का भी इंतजार खत्म हो जाएगा।
एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली है। लड़कियां 91.17 प्रतिशत और लड़के 87.27 फीसदी पास हुए हैं। पिछले साल, 16,50,494 नए उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था और पास प्रतिशत 88.74 प्रतिशत था। 57 विषयों में से जिनके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, 11 विषयों में 100 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से 4,03,137 कि डिस्टिंगशन थी। जिसमें से 63331 छात्रों के 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर थे।
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 में कोंकण जिले ने 96% अंक के साथ टॉप किया था। नागपुर में 85.97% बच्चे पास हुए थे। इस बार 89.41% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बीते वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में 88.74 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
- mahresult.nic.in पर जाएं- SSC Supplementary Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें- अपना रोल नंबर और माता का नाम डालें। View Result के लिंक पर क्लिक करें- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।