Maharashtra NEET UG Merit List 2025: महाराष्ट्र राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल (MHT CET) ने 8 अगस्त को ग्रुप ए के अंतर्गत एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी) प्रोविजनल मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है। उम्मीदवार महाराष्ट्र नीट यूजी मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट medicalug2025.mahacet.org/NEET-UG-2025 पर जाकर देख सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
कितने उम्मीदवार हुए काउंसलिंग के लिए पात्र
महाराष्ट्र राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार, कुल 60,021 उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने और एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के पात्र हो गए हैं। महाराष्ट्र नीट यूजी 2025 मेरिट सूची पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर तैयार की गई है।
कब आएगा रिजल्ट ?
अपडेटेड नीट यूजी काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार 8 से 11 अगस्त, 2025 के बीच विकल्प भर सकते हैं। सीट आवंटन परिणाम 13 अगस्त को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 14 अगस्त से 22 अगस्त (15 और 16 अगस्त को छोड़कर) के बीच अनिवार्य रूप से अपने संबंधित संस्थानों में शारीरिक रूप से उपस्थित होने के लिए रिपोर्ट करना होगा।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, एनआरआई कोटे के तहत उम्मीदवारों को प्रवेश नियामक प्राधिकरण (एआरए) से अनुमोदन के बाद ही प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा। दिव्यांग श्रेणी के तहत आवेदन करने वालों को मेडिकल बोर्ड द्वारा सत्यापन के बाद पात्र माना जाएगा। संवैधानिक या निर्दिष्ट आरक्षण श्रेणियों का दावा करने वाले उम्मीदवारों को लाभ प्राप्त करने के लिए वैध दस्तावेज जमा करने होंगे।
उम्मीदवारों को करना होगा सेल्फ वेरिफिकेशन
उम्मीदवारों को पहले अपने लॉगिन के माध्यम से घोषणा स्वीकार करके सीएपी राउंड I में उन्हें दिए गए सीट आवंटन का स्व-सत्यापन करना होगा और यह प्रमाणित करना होगा कि आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा किए गए योग्यता अंक, श्रेणी, लिंग, आरक्षण, विशिष्ट आरक्षण आदि से संबंधित उनके दावे सही हैं और दावों को प्रमाणित करने के लिए अपलोड किए गए प्रासंगिक दस्तावेज प्रामाणिक और सही हैं।
जिन अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता के अलावा अन्य सीट आवंटित हुई है और उन्होंने अपने लॉगिन के माध्यम से राउंड I में अपना आवंटन स्वयं रोक दिया है, उन्हें सीट स्वीकार करनी होगी और ऑनलाइन माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। ऐसे अभ्यर्थी आगामी राउंड में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।
जिन अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता के अलावा अन्य सीट आवंटित हुई है और वे आगामी राउंड में बेहतरी चाहते हैं, उन्हें बेहतरी के लिए ‘फ्रीज न करें’ विकल्प चुनकर राउंड I में आवंटित सीट का दावा करना होगा और ऑनलाइन माध्यम से अपने लॉगिन के माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।