महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर एजुकेशन (MSBSHSE) हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) यानी 12वीं के नतीजे 26 मई को जारी करेगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, “नतीजे 26 मई को वेबसाइट mahresults.nic.in, maharashtraeducation.com और results.mkcl.org, पर जारी किए जाएंगे।” वहीं 10वीं के छात्रों को थोड़ा इंतजार और करना होगा। 10वीं के नतीजे की तारीख का ऐलान बोर्ड ने अभी नहीं किया है। 12वीं के विद्यार्थी अपने नतीजे 26 मई को देख सकेंगे। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। नतीजे आप ऑनलाइन और एसएमएस दोनों तरीके से देख सकते हैं। ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए mahresults.nic.in, maharashtraeducation.com या results.mkcl.org पर जाएं। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। रोल नंबर सब्मिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।

वहीं एसएमएस से नतीजे देखने के लिए Idea, Vodafone, Reliance, Tata, BSNL यूजर्स अपना रोल नंबर लिखकर 57766, 58888111 पर सेंड करें। नतीजे आपके मोबाइल फोन पर होंगे। बता दें इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 14 लाख से ज्यादा थी। परीक्षा 21 फरवरी से 20 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थी। वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 17.51 विद्यार्थी शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 24 मार्च 2018 तक चली थीं। जानकारी के लिए आपको बता दें गत वर्ष 10वीं के नतीजे 30 मई को घोषित किए गए थे। पासिंग प्रतिशत 89.50 फीसदी था। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 93.5 फीसदी रहा जबकि 86.65 फीसदी लड़के पास हुए।

RBSE 12th Result 2018 Science, Arts and Commerce LIVE UPDATES: यहां जानिए राजस्थान 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स

गत वर्ष 12वीं का पासिंग प्रतिशत 88.74% रहा। 2016 के रिजल्ट की तुलना में यह कम था। 2016 में 12वीं में 89.56% विद्यार्थी पास हुए थे। इसके अलावा आपको बता दें गत वर्ष गणित, स्टेटिस्टिक्स, मराठी और फिजिक्स पेपर लीक होने की रिपोर्ट्स थीं।