महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। जारी टाइमटेबल के अनुसार, एसएससी (कक्षा 10) और एचएससी (कक्षा 12) दोनों परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार mahahsscboard.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम 2025 की परीक्षा तिथियां
कक्षा 12 (एचएससी) की परीक्षा 10 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक चलेगी। वहीं, कक्षा 10 (एसएससी) की परीक्षा 20 फरवरी 2025 से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी।
दोनों परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम 2025 डेटशीट कैसे डाउनलोड करें ?
स्टेप 1. महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
स्टेप 2.होम पेज पर “Maharashtra Board Exam 2025 Datesheet for SSC, HSC” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नया पीडीएफ फाइल खुलेगा, जिसमें परीक्षा की तारीखें दी होंगी।
स्टेप 4. फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
Direct link to download SSC Datesheet 2025
Direct link to download HSC Datesheet 2025
