Maharashtra SSC Supplementary Result 2019: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च शिक्षा बोर्ड (MSBSHE) कक्षा 10 या SSC सप्लिमेंट्री परीक्षा के परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करने जा रहा है। पिछले साल भी 10वीं के सप्लिमेंट्री रिजल्‍ट अगस्त के अंतिम सप्‍ताह में घोषित किए गए थे। बोर्ड ने पिछले सप्ताह 2019 की कक्षा 12 की सप्लिमेंट्री परीक्षाओं का रिजल्‍ट पहले ही जारी कर दिया है। मार्च में घोषित रिजल्‍ट के अनुसार, MSBSHE कक्षा 10 के परिणाम के लिए, केवल 77.10 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। 2007 के बाद यह सबसे कम पास प्रतिशत था जब 78 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

Maharashtra SSC Supplementary Result 2019: Check here

वे छात्र जो वार्षिक परीक्षा पास नहीं कर पाए थे, उनके लिए सप्लिमेंट्री परीक्षा आयोजित की गई थी। इस साल महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। रिजल्‍ट जारी होने के बाद, परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों, maharashtraeducation.com, mahresult.nic.in, और mahahsscboard .maharashtra.gov.in पर उपलब्ध होगा। छात्र ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: Check here

Live Blog

17:57 (IST)28 Aug 2019
परिणामों की घोषणा के बाद क्या?

बोर्ड राज्य के टॉपर्स की सूची को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा। इसके अलावा टॉपर्स की विषयवार सूची भी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जा सकती है।

17:16 (IST)28 Aug 2019
ऑनलाइन रिजल्ट कार्ड को वेरिफाई कराने की मिलेगी सुविधा

ऑनलाइन जारी रिजल्ट कार्ड को ई-मार्कशीट के रूप में माना जा सकता है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अंक और प्रमाण पत्रों के बयानों के ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा भी देती है।

16:11 (IST)28 Aug 2019
जानें कैसे मिलेगी ई-मार्कशीट?

10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होने के बाद, ई-मार्कशीट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां रोल नंबर, मां का नाम आदि मांगी गई डिटेल भरकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

15:20 (IST)28 Aug 2019
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

रिजल्‍ट जारी होने के बाद इस चेक करने का लिंक maharashtraeducation.com, mahresult.nic.in, तथा mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर उपलब्‍ध रहेगा। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट आसानी से चेक कर सकेंगे।

14:49 (IST)28 Aug 2019
रहेगा रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन का विकल्प

सप्लिमेंट्री परीक्षाएं 17 से 30 जुलाई तक आयोजित की गई थीं। छात्रों के पास अपने सप्लिमेंट्री परीक्षा परिणाम के रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन करने का भी विकल्प होगा। परिणाम घोषित होने के बाद रीइवेल्‍युएशन की तारीखें घोषित की जाएंगी।

14:28 (IST)28 Aug 2019
इतने नंबर लाने पर माने जाएंगे पास

परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को थ्योरी परीक्षा में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के अलावा कुल 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। सप्लिमेंट्री परीक्षा में भी फेल होने पर छात्रों को साल दोहराना होगा।