Maharashtra Board MSBSHSE HSC 12th Result 2019 declared: MAHARASHTRA State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) आज अपना 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सोमवार 27 मई को बोर्ड ने घोषणा की कि वह 28 मई को 12वीं या HSC का रिजल्ट जारी करेगा। पास होने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी में कम से कम 20 फीसदी नंबर लाने होंगे। वहीं थ्योरी और प्रक्टिकल में मिलाकर 35 फीसदी नंबर आने जरूरी हैं। रिजल्ट दोपहर 1 बजे वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट 11 बजे ही जारी कर दिया जाएगा।

Maharashtra Board HSC Result 2019 @Mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com: Check Here

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ
https://www.mahresult.nic.in; https://www.hscresult.mkcl.org; https://www.maharashtraeducation.com and https://www.maharashtra12.jagranjosh.com, https://www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in बी चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास SMS से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन होगा। इसके लिए अपने फोन से MHHSC टाइप करके एक स्पेस देना है, इसके बाद अपना सीट नंबर टाइप करके 57766 पर भेज देना है। रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा।

Maharashtra Board HSC 12th Result 2019: Check Here

Live Blog

14:34 (IST)28 May 2019
85% से अधिक रहा है इस वर्ष का रिजल्‍ट

महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष 85.88% छात्र पास हुए हैं। इनमें से 90.25% फीसदी लड़कियां तथा 82.40% फीसदी लड़कों ने मैदान मारा है।

14:09 (IST)28 May 2019
Maharashtra Board HSC 12th Result 2019 LIVE Updates: अब शुरू होगा ये

महाराष्ट्र रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीद है कि राज्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ प्रोफेशनल कोर्सों के लिए अंडरग्रैजुएट ऐडमिशन प्रोसेस शुरू करेगा। महाराष्ट्र राज्य श्रेणी के तहत महाराष्ट्र में प्रोफेशनल कोर्सों में दाखिले के लिए छात्र का महाराष्ट्र राज्य के किसी संस्थान से एसएससी या एचएससी पास होना जरूरी होता है।

13:13 (IST)28 May 2019
Maharashtra Board HSC 12th Result 2019 LIVE Updates: SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

12th result 2019 महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स examresults.net या Indiaresults.com पर भी board result 2019 देख सकते हैं। SMS के जरिए भी रिजल्ट मिल सकता है।

13:09 (IST)28 May 2019
कोंकण जोन सबसे बेस्ट

जोन आधारित नतीजों में कोंकण जोन 93.23% पास प्रतिशत के साथ अव्वल रहा. दूसरे नंबर पर पुणे, कोल्हापुर, अमरावती और औरंगाबाद जोन है. इन शहरों में 87% छात्र पास हुए हैं. तीसरे नंबर पर लातूर 86% पर है. वहीं नासिक 84%स्टूडेंट पास प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहा.

12:16 (IST)28 May 2019
साइंस का रिजल्ट सबसे बेहतर

स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 92.04 फीसदी रहा है। वहीं कॉमर्स का रिजल्ट 88.28 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 76.28 फीसदी रहा है।

11:48 (IST)28 May 2019
लड़कों से ज्यादा लड़कियां पास

इस साल फिर से पास प्रतिशत 88.81 प्रतिशत के मुकाबले 85.88 फीसदी के साथ लगभग तीन प्रतिशत कम हो गया है। जिलों में नागपुर ने सबसे खराब प्रदर्शन किया जबकि कोंकण ने 93.30 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इस साल भी 90.25 प्रतिशत लड़कियों ने जबकि 82.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

10:38 (IST)28 May 2019
Maharashtra Board HSC 12th Result 2019 LIVE Updates: स्टूडेंट्स के लिए रखे गए थे काउंसलर

साथ ही, छात्रों को परीक्षा के तनाव और अंतिम समय के प्रश्नों से निपटने में मदद करने के लिए, मुंबई मंडल ने हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची जारी की, जहां रोजाना सुबह 9 से शाम 7 बजे तक छात्रों के सवालों के जवाब के लिए काउंसलर की नियुक्ति की गई थी।

10:20 (IST)28 May 2019
इतने स्टूडेंट्स ने कराया था मुंबई डिवीजन से रजिस्ट्रेशन

इस बार 236 ट्रांसजेंडर्स ने आधिकारिक तौर पर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। रजिस्टर्ड छात्रों में 3,35,000 स्टूडेंट्स मुंबई डिविजन से हैं। इस रीजन में ठाणे, रायगढ़, पालघर शामिल हैं। मुंबई रीजन में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में 54,056 आर्ट्स से, साइंस से 91178, कॉमर्स से 185774, एमसीवीसी (वोकेश्नल) से 4,420 स्टूडेंट्स हैं।

09:45 (IST)28 May 2019
Maharashtra Board HSC 12th Result 2019 LIVE Updates: इतने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

बोर्ड ने पूरे राज्य में कुल 2,957 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की थी, जहां साइंस स्ट्रीम से 5,69,476, आर्ट्स के 4,82,372, कॉमर्स के 3,81,446 और व्यावसायिक अध्ययनों से 58,012 ने परीक्षा दी।

09:23 (IST)28 May 2019
9 डिविजनल सेंटर्स में आयोजित हुई थीं परीक्षा

रिपोर्टों के अनुसार, राज्य में महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। महाराष्ट्र एचएसई परीक्षा 2019 पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातूर और कोंकण के नौ डिविजनल सेंटर्स में आयोजित की गई थी।

09:08 (IST)28 May 2019
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org, result.mkcl.org, mh-hsc.ac.in, results.gov.in, maharashtraeducation.com, examresults.net/maharashtra, mahresult.nic.in,  mahahsscboard.maharashtra.gov.in

08:56 (IST)28 May 2019
Maharashtra Board HSC 12th Result 2019 LIVE Updates: रिजल्ट के बाद रीवैल्युएशन

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स 7 जून तक रीवैल्युएशन के लिए अप्लाई कर पाएंगे। वहीं 17 जून तक आंसर बुक की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर मिलेगा।

08:45 (IST)28 May 2019
2018 ऐसा रहा था रिजल्ट

2018 में महाराष्ट्र बोर्ड ने 30 मई को एचएससी या 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। एसएससी या 10वीं क्लास का रिजल्ट 8 जून, 2018 को जारी किया गया था। 2018 में एसएससी में 89.41 फीसदी और एचएससी में 88.41 फीसदी छात्र पास हुए थे।

08:26 (IST)28 May 2019
रिजल्ट जारी होने के बाद होगा शुरू होगा ये

महाराष्ट्र रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीद है कि राज्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ प्रोफेशनल कोर्सों के लिए अंडरग्रैजुएट ऐडमिशन प्रोसेस शुरू करेगा। महाराष्ट्र राज्य श्रेणी के तहत महाराष्ट्र में प्रोफेशनल कोर्सों में दाखिले के लिए छात्र का महाराष्ट्र राज्य के किसी संस्थान से एसएससी या एचएससी पास होना जरूरी होता है।

08:08 (IST)28 May 2019
Maharashtra Board HSC 12th Result 2019 LIVE Updates: इतने दिन तक चले थे एग्जाम

महाराष्ट्र बोर्ड ने 21 फरवरी से 20 मार्च, 2019 तक एचएससी या 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन किया था। एसएससी या 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 1 से 22 मार्च, 2019 तक किया गया।