MSBSHSE Class 10th(SSC) Result 2016: mahresult.nic.in: महाराष्‍ट्र माध्‍यमिक एवं उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से MSBSHSE Class 10th results सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने नतीजे http://www.mahresult.nic.in पर अपलोड किए हैं। कुछ जरूरी जानकारी भरने के बाद विद्यार्थी अपने नतीजे वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

इस साल करीब 17.3 लाख बच्‍चों ने परीक्षा दी है। मार्च में हुई परीक्षाओं में मुम्‍बई मंडल से ही लगभग 3.2 लाख बच्‍चों ने परीक्षा में हिस्‍सा लिया है।

Read Also: MSBSHSE SSC Result 2016: mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर घोषित किए गए 10वीं के नतीजे

ऐसे देखें अपना Maharashtra SSC Result 2016 रिजल्‍ट:

1. वेबसाइट http://www.mahresult.nic.in या http://www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जाएं

2. ‘SSC Result 2016‘ पर क्लिक करें

3. अपना रोल नंबर, नाम और अन्‍य जानकारी भरें

4. ‘Submit’ दबाएं

5. आपका Maharashtra Board 10th Result 2016 स्‍क्रीन पर दिखाई देगा

6. रिजल्‍ट को डाउनलोड कर भविष्‍य के लिए उसका एक प्रिंट‍ निकाल लें।

Read Also: mahresult.nic.in: महाराष्‍ट्र बोर्ड 10वीं(SSC) के परिणाम घोषित, रिजल्ट रहा 89.56 फीसदी 

एजुकेशन से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें