महाराष्ट्र बोर्ड HSE 12th के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंड्री ऐंड हायर सेकंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने आज अपने 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट घर बैठे ऑनलाइन mahresult.nic.in, mahahsscboard.maharashtra.gov.in इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। इनके अलावा स्टूडेंट्स के पास मोबाइल ऐप में भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन है। वहीं अगर किसी छात्र को लगता है कि उसके पास अधिक अंक हो सकते हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकता है।
Maharashtra Board 12th Result 2020: Check Here
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से 12वीं के एग्जाम बीच में ही रोक दिए थे। इसके बाद एग्जाम रद्द करने पड़े। अब स्टूडेंट्स को उनके पुराने रिकॉर्ड और हो चुके एग्जाम के आधार पर नंबर दिए गए हैं। किसी सब्जेक्ट में फेल होने पर सप्लीमेंट्री एग्जाम होगा कि नहीं अभी इस बारे में कोई जानकारी Maharashtra Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गयी है। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार SSC/HSC की परीक्षा 23 मार्च 2020 और 18 मार्च 2020 को खत्म हो जानी चाहिए थीं।
Maharashtra Board HSC Result 2020 Live: Check update
यदि किसी छात्र को लगता है कि उसके पास अधिक अंक हो सकते हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकता है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने 12वीं पास हुए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि, 'नई छलांग लो, जीवन के हर पड़ाव पर सफल रहो'
महाराष्ट्र बोर्ड HSC के मराठी विषय में इस साल कुल 835970 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से कुल 816992 छात्र पास हुए हैं।
फिजिक्स में पास हुए छात्रों की कुल संख्या - 561210
केमेस्ट्री में पास हुए छात्रों की कुल संख्या- 561092
बायॉलोजी में पास हुए छात्रों की कुल संख्या - 463261
भूगोल की परीक्षा में कुल छात्र 335954, पास हुए छात्रों की संख्या- 321074गणित और सांख्यिकी की परीक्षा में कुल छात्र 425841, पास हुए छात्रों की संख्या- 413906राजनीति विज्ञान की परीक्षा में कुल छात्र 329949, पास हुए छात्रों की संख्या- 311479
कुल 396867 छात्रों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी जिसमें से कुल 389228 छात्र पास हुए। कुल 1419588 छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा विषय की परीक्षा दी जिसमें से कुल 1419544 छात्र पास हुए और इतिहास विषय की परीक्षा में कुल 361881 छात्रों में से 340102 छात्र पास हुए हैं।
कोंकण डिवीजन 95.89 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सबसे ऊपर है। औरंगाबाद में 88.18 प्रतिशत के साथ सबसे कम पास प्रतिशत है। पुणे डिवीजन 92.50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
महाराष्ट्र एचएससी 2020 में नए छात्रों के आंकड़े हैं
कुल पंजीकृत: 1420575
कुल परीक्षा में बैठे छात्र: 1413687
कुल पास हुए छात्र: 1281712
छात्रों का पास प्रतिशत: 90.66
महाराष्ट्र बोर्ड से 12वीं के छात्रों ने 145 विषयों के लिए परीक्षाएं लिखीं जिनमें से 26 विषयों में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है।
महाराष्ट्र बोर्ड HSC के परिणाम 2020 आज जारी हो चुके हैं, 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। साइंस स्ट्रीम में 96.93 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.63 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में 91.27 प्रतिशत और वोकेशनल में 86.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
लड़कियों ने एक बार फिर से 93.88 प्रतिशत रिजल्ट के साथ लड़कियों को पछाड़ दिया है। लड़कों का रिजल्ट 88.04 प्रतिशत रहा है। परीक्षा के लिए कुल 14,20,575 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 12,81,712 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
HSC वोकेशनल का रिजल्ट पिछली बार की तुलना में 7.14 प्रतिशत बेहतर रहा है, जबकि कॉमर्स का रिजल्ट भी पिछले रिजल्ट की तुलना में 2.99 प्रतिशत बेहतर रहा है।
डिस्टिंक्शन - 143441 छात्र
1st ग्रेड - 513575 छात्र
2nd ग्रेड - 579667 छात्र
3rd ग्रेड - 45029 छात्र
कुल पास - 1281712 छात्र
लड़कियों ने एक बार फिर से 93.88 प्रतिशत रिजल्ट के साथ लड़कियों को पछाड़ दिया है। लड़कों का रिजल्ट 88.04 प्रतिशत रहा है। परीक्षा के लिए कुल 14,20,575 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 12,81,712 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो गया है। छात्र फौरन अपना रिजल्ट चेक करें।
विज्ञान ने सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93 प्रतिशत दर्ज किया है। कॉमर्स में पास प्रतिशत 91.27 प्रतिशत, आर्ट्स- 82.63 प्रतिशत, MCVC- 86.07 प्रतिशत है। इस वर्ष की परीक्षा में कुल 12 लाख (12,81,712) छात्र सफल हुए। राज्य का कुल पास प्रतिशत 90.66 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले साल के 85.88 प्रतिशत के पास प्रतिशत की तुलना में 4.78 प्रतिशत बेहतर रहा है।
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने महाराष्ट्र बोर्ड के परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए mahahsscboard.maharashtra.gov.in, mahresult.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Maharashtra Board HSC 12th Result 2020' का लिंक एक्टिव हो जाएगा।
स्टेप 3: छात्रों को अपने स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए अपने महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और माता का पहला नाम दर्ज करना होगा।
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर अपका रिजल्ट खुल जाएगा।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा अपनी जानकारी दर्ज कर रिजल्ट चेक करें।
इस वर्ष की परीक्षा में कुल 12 लाख (12,81,712) छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट चेक करने का लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in, mahresult.nic.in तथा hscresult.mkcl.org पर लाइव हो गया है।
HSC वोकेशनल का रिजल्ट पिछली बार की तुलना में 7.14 प्रतिशत बेहतर रहा है, जबकि कॉमर्स का रिजल्ट भी पिछले रिजल्ट की तुलना में 2.99 प्रतिशत बेहतर रहा है।
लड़कियों ने एक बार फिर से 93.88 प्रतिशत रिजल्ट के साथ लड़कियों को पछाड़ दिया है। लड़कों का रिजल्ट 88.04 प्रतिशत रहा है। परीक्षा के लिए कुल 14,20,575 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 12,81,712 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
साइंस: 96.93
आर्ट्स: 82.63
कॉमर्स: 91.27
वोकेशनल: 86.07
इस वर्ष की परीक्षा में कुल 12 लाख (12,81,712) छात्र सफल हुए। राज्य का कुल पास प्रतिशत 90.66 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले साल के 85.88 प्रतिशत के पास प्रतिशत की तुलना में 4.78 प्रतिशत बेहतर रहा है।
विज्ञान ने सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93 प्रतिशत दर्ज किया है। कॉमर्स में पास प्रतिशत 91.27 प्रतिशत, आर्ट्स- 82.63 प्रतिशत, MCVC- 86.07 प्रतिशत है।
कोंकण डिवीजन 95.89 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सबसे ऊपर है। औरंगाबाद में 88.18 प्रतिशत के साथ सबसे कम पास प्रतिशत है। पुणे डिवीजन 92.50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
इस साल कुल 90.66 प्रतिशत छात्रों ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) की परीक्षा पास की। रिजल्ट दोपहर 1 बजे वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा।
परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को थ्योरी पेपर में न्यूनतम 20 प्रतिशत नंबर स्कोर करने के अलावा कुल 35 प्रतिशत नंबर पूरे सब्जेक्ट में स्कोर करने होंगे। हालांकि, फेल छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने का भी प्रावधान है।
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने महाराष्ट्र बोर्ड के परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए mahahsscboard.maharashtra.gov.in, mahresult.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Maharashtra Board HSC 12th Result 2020' का लिंक एक्टिव हो जाएगा।
स्टेप 3: छात्रों को अपने स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए अपने महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और माता का पहला नाम दर्ज करना होगा।
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर अपका रिजल्ट खुल जाएगा।
छात्र अपने महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2020 को SMS के माध्यम से नहीं चेक कर पाएंगे। बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला काले ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दूरसंचार कंपनी ने इस साल राज्य बोर्ड से संपर्क नहीं किया है। रिजल्ट SMS पर होस्ट नहीं किए जाएंगे।
महाराष्ट्र सरकार ने शेष एसएससी यानी कक्षा 10वीं परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था। एचएससी यानी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। साथ ही राज्य सरकार ने कक्षा 9 और 11 की परीक्षाओं को रद्द करने का भी फैसला किया था।
पिछले साल, महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 85.88 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। जारी रिजल्ट में कोंकण सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बना था। इस वर्ष के रिजल्ट आज जारी होने वाले हैं।
जो छात्र महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, वे रिजल्ट घोषित होने के बाद ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट maharesult.nic.in है जिसपर दोपहर 1 बजे से रिजल्ट लाइव कर दिया जाएगा।