महाराष्ट्र बोर्ड(MSBSHSE) ने बुधवार (25 मई) को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर देख सकते हैं। इस साल बारहवीं की परीक्षा में लगभग 13,88,467 छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में 7,82,181 छात्र तथा 6,06,286 छात्राएं थीं। परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2016 से 28 मार्च 2016 के बीच राज्य के 2581 केंद्रों पर किया गया था। महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
इस बार की परीक्षा में 44,430 ऐसे छात्र-छात्राएं थे, जिन्होंने दोबारा परीक्षा दी थी। एमएसबीएसएचएसई द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन हर साल फरवरी-मार्च में किया जाता है।
Read Also: tnresults.nic.in, TNBSE Result 2016 10th: घोषित हुए तमिलनाडु बोर्ड SSLC के परिणाम