Maharashtra Board 10th SSC) 12th (HSC) Result 2024 Date: महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे छात्रों को राहत देने वाली एक बड़ी अपडेट आई है, जिसके मुताबिक, महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2024 को मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक अधिसूचना या अपडेट सामने नहीं आया है। महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा, जिसके बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mahresult.nic.in पर नतीजों का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2024 जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हुए लिंक को खोलकर अपने रोल नंबर, मां के नाम के पहले शब्द को दर्ज करके अपना परिणाम देख सकेंगे। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप और एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने का विकल्प भी दिया जाएगा।
Maharashtra Board Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा कब आयोजित हुई थी ?
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 19 मार्च के दौरान किया गया था, यह परीक्षाएं पैन पेपर मोड में आयोजित की गई थीं और 12वीं की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के एग्जाम इसी अवधि में पूरे किए गए हैं।
Maharashtra Board Result 2024: कहां देख सकते हैं महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परिणाम 2024 का इंतजार कर रहे छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in के अलावा अन्य कई आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।
mahahsscboard.maharashtra.gov.in
mahresult.nic.in
result.gov.in
result.nic.in
hscresult.mkcl.org
mahahsc.in
mahahsscboard.in
Maharashtra Board Result 2024: वेबसाइट पर कैसे देखें महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2024
महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद छात्र यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप को फॉलो करके अपना परिणाम देख सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर Maharashtra HSC result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लिंक ओपन होने के बाद सामने आए बॉक्स में में रोल नंबर, माता का नाम दर्ज करें।
स्टेप 4. जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपका Maharashtra HSC result 2024 स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसकी जांच करें और डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकालकर रखें।