महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE), पुणे ने अभी तक महाराष्ट्र बोर्ड डेट शीट 2026 जारी नहीं की है। मगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा कार्यक्रम अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। महाराष्ट्र एसएससी (कक्षा 10) और एचएससी (कक्षा 12) की डेटशीट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर टाइमटेबल डाउनलोड कर सकेंगे।
बोर्ड एग्जाम के लिए चालू है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
महाराष्ट्र बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें कक्षा 10 (SSC) के छात्रों के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगी और कक्षा 12 (HSC) के छात्रों के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
पिछले साल कब हुई थी परीक्षा ?
पिछले साल, महाराष्ट्र SSC परीक्षाएं 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि HSC परीक्षाएं 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक हुई थीं। इस बार भी 2026 की परीक्षा का शेड्यूल इसी प्रकार होने की संभावना है।
कैसे और कहां से डाउनलोड करें टाइमटेबल ?
महाराष्ट्र बोर्ड के छात्र SSC और HSC 2026 टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है।
स्टेप 1. महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर दिख रहे “Maharashtra Board Date Sheets 2026” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
स्टेप 4. इस डेटसीट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।