महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने MAH MBA/MMS CET 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। शनिवार को एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर बोर्ड ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट को बढ़ाकर 31 जनवरी 2025 तक कर दिया। अभी तक जिन इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स ने अप्लाई नहीं किया है वह लास्ट डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

3.80 लाख कैंडिडेट्स ने कराया है रजिस्ट्रेशन

बता दें कि MAH MBA/MMS CET परीक्षा 2025 का आयोजन 17 से 19 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा। यह प्रवेश परीक्षा महाराष्ट्र के भीतर और बाहर विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए MBA/MMS पाठ्यक्रमों में पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करती है। इस एग्जाम के लिए करीब 3.80 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

MAH MBA/MMS CET 2025 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है वह लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 से पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही MAH CET 2025-26 Registration का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।

अब एक Log in विंडो ओपन होगी यहां पहले रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद प्राप्त क्रेडेंशियल से लॉग इन करें।

अब एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को पूरा करें।

आखिर में फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें।