मध्य प्रदेश में ITI ट्रेनिंग ऑफिसर की बंपर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 9 अगस्त 2024 से हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती मध्य प्रदेश इंप्लॉइज सेलेक्शन बोर्ड ने निकाली है। मध्य प्रदेश इंप्लॉइज सेलेक्शन बोर्ड कुल 450 पदों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा।
आवेदन करने की यह है लास्ट डेट
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां एप्लीकेशन फॉर्म के साथ-साथ भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी भी मिल जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2024 है। लास्ट डेट से पहले फॉर्म को जरूर भर दें। सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को मध्य प्रदेश में ही काम करना होगा और इन पदों के लिए केवल एमपी के मूल निवासी ही अप्लाई कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
बता दें कि इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डीवी राउंड के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा की तारीख भी इस नोटिस में बताई गई है। एग्जाम 30 सितंबर को आयोजित होगा।
उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित फील्ड में डिप्लोमा किए कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं, आईटीआई पास भी आवेदन के पात्र हैं। उम्र सीमा की बात करें तो 18 से 40 साल तय की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए का शुल्क अदा करना होगा जबकि ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 250 रुपए निर्धारित है। आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन ही जमा होंगे।