मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा Class 10th 2019 का रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। 10वीं कक्षा के परिणामों को एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpbse.nic. in और http://www.mpresults.nic.in पर देखा जा सकता है। बता दें कि इस बार 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा है। वहीं लड़कियों का रिजल्ट इस बार भी लड़कों से बेहतर रहा। गौरतलब है कि 10वीं के नतीजों में 63.69 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 59.15 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।
जानें कौन हैं टॉपर्स: सुबह 11 बजे भोपाल के मॉडल स्कूल टीटी नगर ऑडिटोरियम में मुख्य सचिव एसआर मोहंती द्वारा प्रेस कॉन्फेंस की गई और रिजल्ट की घोषणा की गई। बता दें कि 10वीं में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर दीपेन्द्र कुमार अहिरवार हैं जिन्होंने 500 में से 497 अंक हासिल किए। वहीं तीसरे नंबर पर छह स्टूडेंट्स हैं जिनके 496 मार्क्स आए।
जानें फर्स्ट डिवीजन में कितने बच्चे: बता दें कि 10वीं में 3,35,738 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिविजन आई है जबिक 1,92,083 स्टूडेंट्स की सेकेंड डिवीजन और 2,451 की थर्ड डिवीजन आई है। गौरतलब है कि इस साल हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 11,32,741 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनके लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र बनवाए गए थे।
MP 10th Result 2019 कैसे चेक करें नतीजे: इन 6 स्टेप्स में जानें की आप कैसे कर सकते हैं 10वीं का रिजल्ट चेक।
स्टेप 1: सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in के पेज पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप examresults.net, indiaresults.com का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 2: साइट के होमपेज खुलने के बाद MP 10th Result 2019 पर क्लिक करें।
स्टेप 3: पेज पर जरूरी जानकारी भरें, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि।
स्टेप 4: जरूरी जानकारी भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: सब्मिट पर क्लिक करने के बाद MP Board 10th result 2019 के नतीजे आपके सामने होंगे।
स्टेप 6: स्क्रीन पर नतीजें आ जाने के बाद आप उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या फिर पीडीएफ भी सेव कर सकते हैं।