उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) आज दोपहर 2 बजे से 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी कर दिया गया। इन नतीजों की घोषणा शिक्षा परिषद के मुख्यालय प्रयागराज से की गई। नतीजों की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष द्वारा की गई। छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in, upmsp.edu.in, result.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। लिंक को एक्टिव कर दिया गया है।
UP Board 10th Result Direct Link | UP Board 12th Result Direct Link
यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया गया था और इन परीक्षाओं में 25 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम तय 30 मार्च के तय वक्त से पहले ही पूरा कर लिया गया था। उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र यहां जान लीजिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की हर नई खबर की सबसे तेज और भरोसेमंद LIVE UPDATE
UP Board 10th 12th Result 2024 Direct Link | UP Board 12th Result Roll Number Wise
मेरे माता-पिता किसान हैं। मेरी शिक्षा के लिए उन्हें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और उन्होंने मुझे अच्छे स्कूल में पढ़ाने के लिए बहुत सारे बलिदान दिए ताकि मैं अच्छा एजुकेशन ले सकूं। मैं एक आईएएस अधिकारी बनना चाहता हूं और परिवार का भाग्य बदलना चाहता हूं।
यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है तो वहीं बागपत के श्री राम इंटर कॉलेज के छात्र विशु चौधरी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। विशु ने इंटर की परीक्षा में 97.6 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं। विशु चौधरी साइंस स्ट्रीम से हैं और आगे चलकर डॉक्टरी की पढ़ाई करना चाहते हैं।
देखिए 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
1- शुभम वर्मा- सीतापुर
2- विशु चौधरी- बागपत
3- काजल सिंह- अमरोहा
4- राज वर्मा – सीतापुर
5- कशिश मौर्या- सीतापुर
6- चार्ली गुप्ता- सिद्धार्थनगर
7- सुजाता पांडेय- देवरिया
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने वाले आदित्य कुमार यादव कहते हैं, “मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैंने नियमित और ईमानदारी से पढ़ाई की है। मैंने अपनी पढ़ाई के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया।” मैंने 8-10 घंटे पढ़ाई की और एनडीए ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं.”
#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh: Aaditya Kumar Yadav, who secured 3rd rank in the Intermediate Examination, in UP Board Result 2024, says, "…I feel so proud. I studied regularly and sincerely. I didn't use Internet during my studies. I studied for 8-10 hours. I want to become an… pic.twitter.com/aoA9fNPUq0
— ANI (@ANI) April 20, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Celebrations at Sita Inter College in Sitapur after the announcement of UP Board Result 2024..
— ANI (@ANI) April 20, 2024
Prachi Nigam and Shubham Verma – students of this school – topped the high school examination and intermediate examination respectively.
(Video Source:… pic.twitter.com/hbbQxwIxUH
यूपी बोर्ड परिणाम 2024 की घोषणा के बाद सीतापुर के सीता इंटर कॉलेज में जश्न मनाया गया। इस विद्यालय के छात्र प्राची निगम और शुभम वर्मा ने हाईस्कूल परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया है।
यीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर यूपी बोर्ड टॉपर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा, “माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई!
आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है।
माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे!”
यूपी बोर्ड 12वीं में शुभम वर्मा ने टॉप किया है। शुभम सीतापुर का रहने वाला है।
ये है यूपी बोर्ड इंटर टॉपर लिस्ट 2024
1- शुभम वर्मा- सीतापुर
2- विशु चौधरी- बागपत
3- काजल सिंह- अमरोहा
4- राज वर्मा – सीतापुर
5- कशिश मौर्या- सीतापुर
6- चार्ली गुप्ता- सिद्धार्थनगर
7- सुजाता पांडेय- देवरिया
इस बार हाई स्कूल (कक्षा 10) के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 2023 में 89.78% से थोड़ा कम होकर इस बार 89.55% हो गया है। हालांकि, कक्षा 12 का प्रतिशत पिछले साल के 75.52% से बढ़कर इस बार 82.60% हो गया है।
जेल में बंद 12वीं के 87 अभ्यर्थी हुए पास
इंटरमीडिएट (12वीं) में कुल 135 अभ्यर्थी ऐसे रहे जो जेल में बंद थे उसमें से 105 ने परीक्षा दी और 87 उत्तीर्ण हुए।
जिन छात्रों के पास अपना रोल नंबर नहीं है, वे यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड पर अपना रोल नंबर देख सकते हैं। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड का उपयोग किया गया था। उन्हें अपना पंजीकरण या रोल नंबर जानने के लिए अपना कॉल लेटर ढूंढना होगा।
यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम के टॉपर्स की लिस्ट बस थोड़ी देर में जारी होने वाली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है।
लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। इस साल लड़कियों ने लड़कों से 7.35 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है
मार्कशीट जांचने के लिए लॉगिन करें
हाई स्कूल के छात्रों को अपनी कक्षा 12 वीं की मार्कशीट की जांच करने के लिए अपने क्षेत्र और रोल नंबर की कुंजी दर्ज करनी होगी।
यूपी बोर्ड परिणाम की वेबसाइट क्रैश हो गई है। आप एसएमएस और डिजीलॉकर के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। आप यहां देखें परिणाम। http://www.upresults.nic.in, upmspresult.in, http://www.upmsp.edu.in
यूपी बोर्ड परिणाम में अगर आपके नंबर कम आएं तो आप कंपार्मटमेंट एग्जाम देकर दोबारा अच्छा अंक हांसिल कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा (12वीं) में लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.42 प्रतिशत है, जो लड़कों की तुलना में 10.64 प्रतिशत अधिक है। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.78 प्रतिशत है।
अंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर डायरेक्ट देख सकते हैं।
कक्षा 12 के लिए पासिंग प्रतिशत 82.60 है। यानी लगभग 20 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं।
यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे https://upmsp.edu.in/ पर घोषित कर दिए गए हैं। आप यहां 12वीं कक्षा के नतीजे भी देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट Upresults.nic.in पर देखें। इन स्टेप को करें फॉलो।
सबसे पहले upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in, या upresults.nic.in पर जाएं अब होम पेज पर “यूपी बोर्ड परिणाम 2024” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद नई खुली विंडो में 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।अब सभी लॉगिन फ़ील्ड भरें और सबमिट कर देंइसके बाद 12वीं का परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगाआगे की जरूरत के लिए इसे अपने पास डाउनलोड कर सेव कर लेंयूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम Upresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु कर दी गई है। आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।
जिन छात्रों के पास अपना रोल नंबर नहीं है, वे यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड पर अपना रोल नंबर देख सकते हैं। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड का उपयोग किया गया था। उन्हें अपना पंजीकरण या रोल नंबर जानने के लिए अपना कॉल लेटर ढूंढना होगा।
यूपी बोर्ड का परिणाम बस कुछ मिनट में जारी होने वाला है। छात्रों को धड़कनें तेज हो गईं हैं। छात्रों को सलाह है कि वे धैर्य बनाए रखें।
यूपी बोर्ड 12वीं का परिणाम देखने के बाद अगर मार्कशीट में कोई गड़बड़ी लगे तो छात्र 1800-180-5310, 1800-180-5312 पर हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क करने के लिए स्वतंत्र हैं। अगर वे मार्कशीट में किसी त्रुटि की रिपोर्ट करना चाहते हैं या यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो 1800-180-6607 और 1800-180-6608 पर कॉल करें।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे यानी आधे घंटे से भी कम समय में घोषित किया जाएगा। परिणाम upresults.nic.in पर या डिजिलॉकर या एसएमएस के जरिए देख सकते हैं। सभी जानकारी के लिए हमारे साथ लाइव अपडेट पर बने रहिए।
यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम का 29 लाख छात्र इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार बस कुछ देर में खत्म होने वाला है।
छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपने प्रवेश पत्र की आवश्यकता होगी। रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करने के बाद ही परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला के हवाले से बताया कि यूपी बोर्ड आज दोपहर 2:00 बजे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित करेगा। अंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे।