Sarkari Naukri-Result 2018: देश के विभिन्न राज्यों में इस वक्त सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। नौकरियों के अलावा विभिन्न सरकारी भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, नतीजे और शेड्यूल भी जारी हो गए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में विशेषज्ञ अधिकारी के पदों पर भर्तियां चल रही हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 26 दिसंबर है। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद ने सहायक अध्यापक के लिए 69,000 भर्तियां निकाली हैं। इनके लिए 20 दिसंबर आवेदन की आखिरी तारीख है, जबकि छह जनवरी, 2019 को इसकी परीक्षा होगी। CISF भी ASI पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके अलावा NEET PG 2019 के एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके हैं। RRB ने भी ALP-Technician की पहले चरण की भर्ती परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट 20 दिसंबर को जारी करने का ऐलान किया है।
रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 10वीं और आईटीआई सर्टिफिकेट धारक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं यूपी पुलिस की आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी भर्ती परीक्षा 2018 के नतीजे भी हाल ही में जारी किए गए थे। सिलेक्टु हुए उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए बुलाया जा रहा है। बता दें भारतीय नौसेना ने भी सेलर पदों पर भर्ती का ऐलान किया है।
Central Industrial Security Force ने Assistant Sub-Inspector पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2018 है। Assistant Sub-Inspector के 519 पदों पर भर्ती होनी है।
भारतीय सेना ने Cook, Messenger, Safaiwala, Soldier Nursing Assistant और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ध्यान रहे आवेदन आपको 29 दिसंबर से पहले करना होगा। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://www.joinindianarmy.nic.in पर।
Ircon International Limited ने Works Engineer (S&T) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2018 है। B.E./B.Tech उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। आवेदन करने के लिए विजिट करें http://www.ircon.org पर।
दूसरे चरण की परीक्षा दो हिस्सों में होगी। 'पार्ट ए' और 'पार्ट बी'। सबसे पहले जानते हैं 'पार्ट ए' के बारे में। इसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा। प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे। 'पार्ट बी' की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी और हर एक गलत जवाब के 1/3अंक काटे जाएंगे।
आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी पद के उम्मीदवारों को 205 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.joinindiannavy.gov.in पर कर सकते हैं।
मदुरई जिला कोर्ट, तमिल नाडू ने Office Assistant, Computer Operator, Driver और अन्य कई पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.ecourts.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2018 है।
Central Selection Board of Constable, Bihar (CSBC) ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड CSBC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpssc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कॉन्सल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने Patient Care Manager और Patient Care Coordinator पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन आपको 31 दिसंबर से पहले करना होगा। सिर्फ B.Sc.ग्रेजुएट्स ही आवेदन कर सकेंगे। विजिट करें http://www.becil.com पर।
Chhattisgarh Public Service Commission ने State Service Exam 2018 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन आपको 5 जनवरी 2018 से पहले करना होगा। अधिक जानकारी के लिए http://www.psc.cg.gov.in पर विजिट करें।
ONGC ने Assistant, Assistant Technician, Technical Assistant और अन्य कई पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जॉब लोकेशन मुंबई होगी। अधिक जानकारी के लिए http://www.ongcindia.com पर विजिट करें।
टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड त्रिपुरा ने 3611 Graduate Teacher (STGT)और Post Graduate Teacher (STPGT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। Graduate, B.Sc., MA, M.Sc., B.Ed इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन http://www.trb.tripura.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश सरकार वार्डन पदों पर भर्ती करेगी। भर्ती कुल 146 पदों पर की जाएगी। अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो यह सही मौका है। आवेदन करने और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए http://www.himachal.nic.in पर विजिट करें।
New India Assurance Co. Limited यानी NIACL ने Administrative Officer (AO) के 312 पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन आप 26 दिसंबर से पहले कर सकते हैं। इस पद के लिए Graduate, LLB, MBA और CS आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आयु सीमा 21 से 30 साल के बीच है। आवेदन आप http://www.newindia.co.in पर कर सकते हैं।
नौसेना में Sailors for Senior Secondary Recruit (SSR) के 2500 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवार का वेतनमान 21,700–69,100 रुपये होगा। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास (साइंस स्ट्रीम में गणित, भौतिकी और केमेस्ट्री/ बायोलॉजी/ कम्प्यूटर साइंस के साथ) होना जरूरी है।
चयनित उम्मीदवार का वेतनमान 33800-106700 रुपये होगा। इन पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन मार्च 2018 में जारी किया गया था। आवेदन 5 अप्रैल से 4 मई 2018 तक चले थे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधर पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसे शेड्यूल नोटिफिकेशन RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in से चेक कर सकते हैं।
RSMSSB ने नोटिफिकेशन जारी कर शेड्यूल जारी किया है। नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि वे परीक्षा में नकल करने की कोशिश न करें। परीक्षा कद्रों पर नकल रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए गए हैं। नकल करते हुए पकड़े जाने पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में भाग लेने पर भी रोक लगाई जाएगी। Supervisor (Women Empowerment) के 180 पदों पर भर्ती होनी है।
RSMSSB Supervisor Recruitment 2018: Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) ने Supervisor (Women Empowerment) पदों की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। Supervisor (Women Empowerment) की भर्ती परीक्षा 6 जनवरी 2018 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की जरूरत होगी। एडमिट कार्ड भी RSMSSB अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी करेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में RSMSSB अलग से नोटिफेकेशन जारी करेगा।
RSMSSB ने Supervisor (Women Empowerment) पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। भर्ती परीक्षा 6 जनवरी 2018 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच होगी।
446 पदों में से 120 पद अन्य पिछड़े वर्ग(ओबीसी) 69 पद अनुसूचित जनजाति(एससी) और 34 पद अनुसूचित जनजाति(एसटी) श्रेणी के लिए के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 होनी चाहिए।परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास संबंधित व्यापार में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए। प्रशिक्षण के लिए उच्च योग्यता सीमा कक्षा 12 रखी गई है। पदों पर आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को आधिकारिक पते पर हस्तलिखित आवेदन पत्र भेजना होगा -कार्मिक विभाग(आरएंडडी सेक्शन) उत्तर मध्य रेलवे, झांसी, उत्तर प्रदेश, 284003। पत्र को 'विभागीय रेलवे प्रबंधक कार्यालय' के लिए मार्क करना होगा। ट्रेनिंग की अवधि एक साल होगी। पदों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर, 2018 है।
नौसेना ने बड़े पैमाने पर सेलर पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2018 है। Sailors for Matric Recruit (MR)- इसके कुल 400 पदों पर भर्ती होनी है। प्रतिमाह वेतन 21,700 – 69,100 रुपये है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम मेट्रिक यानी 10वीं पास होना जरूरी है। आवेदन सिर्फ वे उम्मीदवार कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 1 अक्टूबर 1998 से 30 सितंबर 2002 के बीच है। इसके अलावा फिजिकल टेस्ट भी पास करने होंगे। Sailors for Artificer Apprentice (AA)- इसके 500 पदों पर भर्ती होगी। प्रतिमाह वेतन 21,700 – 69,100 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है, जिसमें गणित, फिजिक्स के साथ केमेस्ट्री / बायोलॉजी/ कम्प्यूटर साइंस हो। आयु सीमा की बात करें तो सिर्फ वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 1 अगस्त 1999 से 31 जुलाई 2002 के बीच है।
दूसरे चरण की परीक्षा दो हिस्सों में होगी। 'पार्ट ए' और 'पार्ट बी'। 'पार्ट ए' में चार विषयों से जुड़े प्रश्न होंगे। इसमें गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग और जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर्स होगा। वहीं 'पार्ट बी' की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न होंगे। यह परीक्षा क्वॉलिफाइंग परीक्षा है। इसमें उम्मीदवारों के ट्रेड सिलेबस से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं गणित और फिजिक्स विषय के प्रश्नों की बात करें तो वे सीबीएसई 10+2 के सिलेबस पर आधारित होंगे। 'पार्ट ए' और 'पार्ट बी' को मिलाकर दूसरे चरण की परीक्षा कुल 2 घंटे 30 मिनट तक चलेगी।
एम्स पटना में डाटा कलेक्टर के 50 पदों पर भर्ती होनी है। डाटा कलेक्टर का पे स्केल 1000 रुपये प्रति दिन होगा। आवेदन करने की आयु सीमा भी तय की गई है। अधिकतम 30 साल तक की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं भरना होगा।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स तक के लिए वैकेंसी निकाली है। यहां Stenographer Grade-III, Junior Assistant, Paid Apprentices, Drivers (Driver Category ‘C’ Grade-IV), Tube well Operator- cum-Electrician, Orderly/ Peon/ Office Peon/ Farrash, Chowkidar/ Waterman/ Sweeper/ Mali/ Coolie/ Bhisti/ Liftman और Sweeper-cum-Farrash पदों पर भर्ती होनी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में Rajya Krishi Utpadan Mandi Parishad विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। इनमें Mandi Inspector Amin, Junior Assistant, Stenographer और अन्य कई पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 225 रुपये; SC/ ST उम्मीदवारों 105 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।
दूसरे चरण की परीक्षा दो हिस्सों में होगी। 'पार्ट ए' और 'पार्ट बी'। सबसे पहले जानते हैं 'पार्ट ए' के बारे में। इसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा। प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे। 'पार्ट बी' की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी और हर एक गलत जवाब के 1/3अंक काटे जाएंगे।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्तियां स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, चपरासी, वॉचमैन और अन्य कई पदों पर होनी है। आवेदन आप allahabadhighcourt.in पर कर सकते हैं।
UPSSSC भर्ती- Mandi Inspector के 181; Junior Assistant (Samanya Chayan) के 18; Junior Assistant (Vishesh Chayan) के 17; Stenographer के 10; Market Supervisor Grade II के 10 और Account Clerk के 48 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2018 है।
एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आपको अपने डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी भी जमा करानी होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजर्मेंट, फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा।
Central Industrial Security Force ने Assistant Sub-Inspector पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2018 है। Assistant Sub-Inspector के 519 पदों पर भर्ती होनी है।
HAL ने हाल ही में Apprentices, Air Traffic Controller Trainees और Aircraft Technician पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन आप hal-india.com पर कर सकते हैं। 10वीं पास और आईटीआई उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है।
AIIMS पटना 50 डाटा कलेक्टर पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर 2018 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.aiimspatna.org पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होने के साथ-साथ एक साल का अनुभव होना भी जरूरी है। साथ ही उसके पास एक साल का अनुभव होना भी जरूरी है।
UPSSSC जल्द ही Mandi Inspector Amin, Junior Assistant, Stenographer और अन्य कई पदों पर भर्ती करेगा। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है।
RRB Group C, ALP Technician के रिवाइज्ड रिजल्ट 20 दिसंबर को जारी होंगे। इसी के साथ ही शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की सूची भी 20 दिसंबर 2018 को उपलब्ध हो जाएगी। दूसरे चरण की परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को आयोजित होगी। दूसरे चरण की परीक्षा दो हिस्सों में होगी। 'पार्ट ए' और 'पार्ट बी'।
10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर-पश्चिमी रेलवे विभिन्न कार्यशालाओं और विभागों में कुल 2090 पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख तारीख 30 दिसंबर, 2018 है। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.rrcjaipur.in पर कर सकेंगे।
बता दें National Board of Examinations (NSE) ने NEET- PG, MDS 2019 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://www.nbe.edu.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज से NEET- PG का टैब सिलेक्ट करें। अब एक नया वेब पेज खुलेगा। यहां से "CLICK HERE TO DOWNLOAD YOUR ADMIT CARD" लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी यानी अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट करें। MD/MS और PG Diploma कोर्सेज में दाखिला
पाने के लिए NEET-PG, MDS एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है।
आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स पदों पर भर्ती करेगा। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर महीने 31,460 – 84,970 रुपये की सैलरी मिलेगी। आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। कुल 24 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है। ग्रेजुएशन डिग्री कृषि / वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / कंप्यूटर एप्लिकेशन / कंप्यूटर साइंस / इंजीनियरिंग (कृषि / रसायन / सिविल / कंप्यूटर / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल) / एनवायरमेंटल साइंस / वानिकी / भूविज्ञान / बॉटनी / मैथ / फिजिक्स / स्टेस्टिक्स या वेटनरी में ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदन आप http://www.psc.ap.gov.in पर कर सकते हैं। सिर्फ 18 से 28 साल तक की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।
चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजर्मेंट, फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के तहत होगा। लिखित परीक्षा 24 फरवरी 2019 को होगी। लिखित परीक्षा के नतीजे 18 मार्च 2019 को जारी किए जाएंगे। फिजिकल मेजर्मेंट टेस्ट 4 अप्रैल 2019 को होगा। मेडिकल एग्जाम 6 मई 2019 को होगा। इसके बाद रिव्यू मेडिकल एग्जाम 2 जून 2019 को होगा। बेसिक ट्रेनिंग 24 जून 2019 से शुरू हो जाएगी।
एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आपको अपने डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी भी जमा करानी होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजर्मेंट, फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम ग्रेजुएट होना जरूरी है। आयु सीमा भी तय की गई है। अधिकतम 35 साल तक की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से नियमानुसार रियायत मिलेगी।
ऑनलाइन आवेदन करने के http://www.cisf.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन सिलेक्ट करें। अब यहां से “RECRUITMENT OF ASSTT. SUB INSPECTOR (EXE) THROUGH LDCE-2018” लिंक पर क्लिक करें। महत्वपूर्ण निर्देश ध्यान से पढ़ें। लिंक से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसे भरकर संबंधित जोनल मुख्यालय पर जमा करा दें।