Manabadi Results 2018, TS EAMCET Results 2018, TS EAMCET Results, EAMCET 2018 Results Updates at http://www.eamcet.tsche.ac.in, http://www.manabadi.com: तेलंगाना EAMCET 2018 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर घोषित कर दिए गए हैं। अभी साइट खुलने में थोड़ी दिक्‍कत आ रही है क्‍योंकि ट्रैफिक ज्‍यादा है। छात्र अपने नतीजे देखने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें। बता दें कि इंजीनियरिंग में हैदराबाद के अयप्‍पू वेंकट फानी ने 95.72 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं हैदराबाद के ही गट्टू मैत्रया ने 95.69 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। एग्रीकल्‍चर और फार्मेसी में कुरनूल के पेरिगेला नम्रता ने 93.88 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है और हैदराबाद के वाय संजीव कुमार रेड्डी ने 92.27 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।।

तेलंगाना राज्‍य EAMCET के नतीजे राज्‍य के शिक्षा मंत्री कदियम श्रीहरि द्वारा सचिवालय में दोपहर 1 बजे घोषित किए गए। इस साल करीब दो लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। TS EAMCET की परीक्षाएं जवाहरलाल नेहरू टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद द्वारा 2 मई से 7 मई, 2018 के बीच आयोजित कराई गई थीं। एग्रीकल्‍चर और मेडिकल की परीक्षाएं 2 व 3 मई को आयोजित कराई गई थीं जिनमें करीब 67,000 स्‍टूडेंट्स ने हिस्‍सा लिया। इंजीनियरिंग की परीक्षाएं 4, 5 और 6 मई को हुईं जिसमें करीब 1.48 लाख छात्र सम्मिलित हुए।

Live Blog

17:55 (IST)19 May 2018
इन कोर्स में होगा एडमिशन

TS EAMCET का एग्जाम के तहत बीई, बीटेक/बीटेक (बायो-टेक)/बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी)/बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग)/बी-फार्मेसी/बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी)/बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर/बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टीकल्चर/बीएससी (फोरेस्ट्री)/बीवीएसी और एएच/बीएफएससी और फार्म-डी में एडमिशन दिए जाएंगे। इसके साथ ही रैंक भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना रैंक भी जान सकते हैं।

16:48 (IST)19 May 2018
अभ्यर्थी कर सकते हैं रैंक कार्ड डाउनलोड

इंजीनियरिंग स्ट्रीम में पास प्रतिशत 78.24 रहा तो वहीं एग्रीकल्चर और फॉर्मेसी में पास प्रतिशत 90.72 रहा। इस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी 22 मई से Eamcet वेबसाइट से अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। TS EAMCET में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल अंकों का 25 फीसदी अंक प्राप्त करना होता है। रैंक का हिसाब 75फीसदी EAMCET अंक और 25 फीसदी बोर्ड के परिणामों के आधार पर किया जाता है।

16:00 (IST)19 May 2018
10 में से आठ टॉपर तेलंगाना के

TS EAMCET में दो साल बाद तेलंगाना के अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। टॉप 10 अभ्यर्थियों में से 8 अभ्यर्थी तेलंगाना के हैं। वहीं पिछले दो सालों से आंध्र प्रदेश के छात्र इस एक्जाम में टॉप करते आ रहे

14:32 (IST)19 May 2018
पहली बार हुआ ऑनलाइन पेपर

आपको बता दें कि पहली बार जवाहरलाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने EAMCET का पेपर ऑनलाइन लिया। इस पेपर में 2.17 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2.03 लाख लोग पेपर देने पहुंचे थे।

14:27 (IST)19 May 2018
यहां देखें रिजल्‍ट

तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.eamcet.tsche.ac.in पर अपलोड किया गया। इसके अलावा आप इसे http://www.manabadi.com पर भी देख सकते हैं। EAMCET की परीक्षा का आयोजन जवाहरलाल टेक्निकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने 2 मई से 7 मई के बीच किया था।

13:28 (IST)19 May 2018
ऐसे करें रिजल्ट चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाएं। जब आप वेबसाइट पर जाएंगे तो Telangana EAMCET result 2018 का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुलेगा। नए पेज पर स्टूडेंट्स को अपना हॉल टिकट नंबर डालना होगा। इसके साथ ही ग्रुप भी सिलेक्ट करना होगा। यह करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे स्टूडेंट्स चाहें तो डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।