RBSE, आरबीएसई, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार शाम 6:15 बजे की गई। इससे पहले आरबीएसई 23 मई को बारहवीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे घोषित कर चुका है। राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या http://www.rajresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। राज्य के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने राजस्थान बोर्ड (BSER) की 12वीं के आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट शुक्रवार को शाम 6:15 पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया।
इस साल कुल 5,37,260 ने परीक्षाएं दी थीं जिनमें से 2,14,411 को फर्स्ट डिविजन में पास हुए हैं। 2,25,291 सेकेंड डिविजन में पास हुए, जबकि 24,864 को थर्ड डिविजन हासिल हुई। 2018 क परीक्षाओं में 33,564 स्टूडेंट्स परीक्षा पास नहीं कर सके।
राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजों की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है। 10वीं से पहले 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी किए गए। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं में कुल 10 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। पिछले साल भी दसवीं के नतीजे जून में जारी हुए थे। पिछले साल का पास प्रतिशत 78.96 गया था।
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2018 Arts Update: राजस्थान बोर्ड अजमेर 12वीं परिणाम 2018
राजस्थान बोर्ड हर साल राजस्थान में 12वीं के साइंस, आर्ट और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा आयोजित कराता है। RBSE Rajasthan Board exam 2018 आर्ट स्ट्रीम 8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित कराए थे।
राजस्थान बोर्ड में इस साल करीब 9 लाख स्टूडेंट्स ने कक्षा 12वीं के एग्जाम दिए थे, पिछले 2 सालों की तरह इस सेशन में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी, बोर्ड में कुछ परेशानियों के चलते 2017 से मेरिट लिस्ट जारी होना बंद कर दिया था।
राजस्थान बोर्ड में 12वीं में 33,564 छात्र फेल हुए हैं, जबकि 5,27,429 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा को पास किया है। पिछले साल 5,86,312 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा आर्ट्स स्ट्रीम से दी थी. इनमें 3,14,832 लड़के और 2,71,480 लड़कियां थीं. पिछले साल का ओवर ऑल पास परसेंट 94.65 फीसदी था।
कुल 5,37,260 छात्र इस परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 2,14,411 ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की है। वहीं 2,25,291 स्टूडेंट्स ने सेकेंड, जबकि 24,864 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल की है।
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 88.92 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार 91.46 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं 86.67 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
पिछले साल 5,86,312 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा आर्ट्स स्ट्रीम से दी थी। इनमें 3,14,832 लड़के और 2,71,480 लड़कियां थीं। पिछले साल का ओवर ऑल पास परसेंट 94.65 फीसदी था।
पिछले साल 5,86,312 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा आर्ट्स स्ट्रीम से दी थी. इनमें 3,14,832 लड़के और 2,71,480 लड़कियां थीं. पिछले साल का ओवर ऑल पास परसेंट 94.65 फीसदी था.
सबसे पहले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद यहां Rajasthan Board Class 12 results 2018, RBSE Class 12 Arts result 2018 का लिंक दिखाई देगा। अब Rajasthan Class 12 Results 2018, RBSE 12th result 2018 या RBSE 12th Arts Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुल जाएगा। अब इस पेज पर अपनी जरुरी डिटेल्स डाल दें। डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर दें। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
राजस्थान बोर्ड के और से गुरूवार को 31 मई को एक प्रेस नोट ज़ारी किया था जिसमे उन्होंने ये सूचना दी थी की राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा के आर्ट्स विषय का रिजल्ट 1 जून की शाम को 6:15 बजे घोषित कर दिया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड में इस साल यानी 2018 में 12वीं की परीक्षा के लिए 868925 बच्चो ने एनरोलमेंट किया जबकि पिछले साल 2017 में करीब 806278 बच्चो ने 12वीं की परीक्षा दी थी। राजस्थान बोर्ड की स्थापना सन 1957 में हुई थी तब से हर साल लाखो बच्चे राजस्थान में 12वी कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते है।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) आज शाम 6:15 पर 12वीं परिणाम (Rajasthan RBSE 12th Arts results 2018) को घोषित करेगा। बोर्ड के ये रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा 23 मई को कर चुका है। कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो सरकारी स्कूलों का पास परसेंट 84.39 फीसदी और प्राईवेट स्कूलों का पास परसेंटेज 92.56 फीसदी रहा। इसके अलावा साइंस स्ट्रीम में सरकारी स्कूलों का पास परसेंटेज 90.39 और प्राईवेट स्कूलों का पास परसेंटेज 88.91 फीसदी रहा था।
स्टूडेंट्स मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए RAJASTHAN BOARD CLASS 12 ARTS RESULT 2018 एसएमएस के माध्यम से देखने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12A<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें।