देश की लगभग सभी यूनिवर्सिटी अब एग्जाम कराने की तैयारी में हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सब अपनी अलग अलग दलीलें दे रहीं थी, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला यूजीसी के पक्ष में सुनाया तो उसके बाद सभी ने एग्जाम कराने की तैयारी शुरू कर दी है। अदालत ने कहा कि राज्‍य परीक्षाएं कराने के लिए UGC से और समय मांग सकते हैं मगर बगैर परीक्षा कराए छात्रों को प्रोमोट नहीं कर सकते क्‍योंकि यूनिवर्सिटी को UGC के ऊपर अधिकार नहीं हैं।

UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: Check Your Exam Date

परीक्षा ऑनलाइन देने वाले छात्रों को एग्‍जाम पेपर डाउनलोड करने और अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी की गई है ताकि रिजल्‍ट बिना देरी के घोषित किए जा सकें। यह भी तय किया गया था कि वैध कारणों से परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। UGC ने दिशानिर्देश जारी किए थे जिसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालयों के लिए किसी भी पेन और पेपर, ऑनलाइन, या 30 सितंबर, 2020 तक दोनों के संयोजन का उपयोग करके अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करना अनिवार्य है।

UGC NET 2020 Exam Admit Card Date : Check Here

Live Blog

12:30 (IST)09 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: अदालत ने UGC के अधिकारों पर भी किया था कमेंट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कि राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा पिछले सेमेस्टर/ वर्ष के परिणामों के आधार पर अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रोमोट करने का फैसला डीएम अधिनियम के तहत राज्‍यों की यूनिवर्सिटी के अधिकार क्षेत्र में नहीं है और ऐसा कोई भी निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ यूजीसी के पास है।

12:04 (IST)09 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: यूजीसी निर्देश पर उठाए थे सवाल

शिव सेना की युवा शाखा, युवा सेना, शीर्ष अदालत में याचिकाकर्ताओं में से एक है और उसने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश, COVID -19 महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित कराने पर सवाल उठाया है।

11:37 (IST)09 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: अगर राज्य नहीं चाहते एग्जाम तो यह है रास्ता

शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्यों को छात्रों को प्रमोट करने के लिए 30 सितंबर तक परीक्षा आयोजित करनी चाहिए, और अगर किसी भी राज्य को लगता है कि वे परीक्षा आयोजित नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें अपनी चिंताओं के साथ यूजीसी से संपर्क करना होगा।

11:00 (IST)09 Sep 2020
यूनिवर्सिटीज को UG/PG फर्स्ट व सेकेंड ईयर एग्जाम कराने की छूट

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि विश्वविद्यालय स्नातक (अंडर ग्रेजुएट) और स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) कोर्सेज के फर्स्ट व सेकेंड ईयर स्टूडेंट्स को अगले ईयर में प्रमोट करने को लेकर परीक्षा कराने के लिए स्वतंत्र है।

10:35 (IST)09 Sep 2020
30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होनी चाहिए डेडलाइन: ओडिशा के मुख्यमंत्री

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार (2 सितंबर) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से सभी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट अंतिम सेमेस्टर / वर्ष की परीक्षाओं को 30 सिंतबर से बढ़ाकर 10 अक्टूबर तक पूरा करने का अनुरोध किया।

09:54 (IST)09 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: 9 सितंबर के बाद छात्रों को अस्थायी प्रवेश

अंतिम वर्ष और टर्मिनल सेमेस्टर परीक्षाओं को आयोजित करने की अवधि सितंबर 2020 के अंत तक बढ़ा दी गई है। प्राधिकरण ने विश्वविद्यालयों और संस्थानों से 9 सितंबर के बाद छात्रों को अस्थायी प्रवेश देने का अनुरोध किया है, यदि वे इसके अनुसार पात्र हैं। संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान के मानदंड जहां प्रवेश मांगा जा रहा है।

09:27 (IST)09 Sep 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए प्रवेश

COVID-19 महामारी के बीच विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षा और अकादमिक कैलेंडर पर यूजीसी के दिशानिर्देशों को जारी रखते हुए, प्राधिकरण ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश 31 अगस्त तक पूरा करने का अनुरोध किया है।

09:04 (IST)09 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: प्रवेश प्रक्रिया शुरू, UGC दिशानिर्देश जारी किए

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (ugc) ने देश में छात्रों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

08:39 (IST)09 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को है अधिकार

अदालत ने माना कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को UGC के दिशानिर्देशों के विपरीत जाकर परीक्षा न कराने के आदेश देने का अधिकार है, इसलिए अदालत राज्‍यों को यह अनुमति देती है कि वे UGC से एग्‍जाम कराने की डेडलाइन में छूट मांग सकते हैं।

08:10 (IST)09 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: स्‍थगित हो सकती हैं परीक्षाएं पर रद्द नहीं

अदालत द्वारा जारी फैसले के अनुसार, कॉलेज/यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के एग्‍जाम स्‍थगित तो किए जा सकते हैं मगर परीक्षाएं रद्द नहीं की जा सकती और न ही छात्रों को इंटर्नल मार्क्‍स के आधार पर पास किया जा सकता है।

07:48 (IST)09 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: इन राज्‍यों के सामने है परेशानी

महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया था कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को निर्देश दिया जाए कि वह चल रहे महामारी के दौरान लाखों विश्वविद्यालय के छात्रों पर अंतिम वर्ष की परीक्षा का दबाव न बनाए। अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए राज्‍यों को परीक्षा रद्द करने की अनुमति तो दी है मगर कहा है कि बगैर परीक्षा के डिग्री नहीं दी जा सकती।

07:30 (IST)09 Sep 2020
UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 LIVE: इतनी याचिकाओं पर एक साथ की गई सुनवाई

मामले में हस्तक्षेप के लिए देश भर के 11 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद, 2 अलग-अलग याचिकाएं, महाराष्ट्र राज्य की ओर से युवा सेना द्वारा और एक अन्य छात्र द्वारा एक अन्य याचिका भी दायर की गई थी। अदालत में इस मामले की कई सुनवाई हुई। अदालत ने फैसला यूजीसी के पक्ष में सुनाया।

07:12 (IST)09 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए थी ये मांग

31 याचिकाकर्ताओं में से एक छात्र का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव था जिसने यूजीसी से सीबीएसई मॉडल को अपनाने और मूल्यांकन के आधार पर ग्रेस मार्क्स से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्रों के लिए बाद की तारीख में एक परीक्षा आयोजित करने की मांग की थी।

06:58 (IST)09 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: इंटरनल असेस्‍मेंट नहीं है पर्याप्‍त

अदालत ने यह माना है कि राज्यों और विश्वविद्यालयों को छात्रों को प्रमोट करने के लिए और डिग्री प्रदान करने के लिए परीक्षा आयोजित करनी होगी। आंतरिक मूल्यांकन यूजीसी की आवश्यकताओं को पूरा नहीं करेंगे।

06:45 (IST)09 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: लागू रहेंगी UGC की गाइडलाइंस

UGC के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी बगैर परीक्षा कराए छात्रों को प्रोमोट कर डिग्री नहीं दे सकती इसलिए UGC की गाइडलाइंस में कोई बदलाव नहीं होगा।

06:24 (IST)09 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: बगैर परीक्षा पास नहीं हो सकते छात्र

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्‍य परीक्षा रद्द कर सकते हैं मगर बगैर परीक्षा के छात्रों को प्रोमोट नहीं कर सकते। UGC के दिशानिर्देश बदले नहीं जाएंगे।

22:28 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्‍य नहीं थे तैयार

अभिषेक मनु सिंघवी ने SC को सुनवाई के दौरान बताया था कि यह जीवन और स्वास्थ्य का मामला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और ओडिशा जैसे राज्यों ने परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।

22:03 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: क्‍वारेंटाइन सेंटर बने कॉलेजों में कैसे होंगे एग्‍जाम

श्याम दीवान ने कहा कि यह अनिवार्य नहीं किया जा सकता है, खासतौर पर महाराष्ट्र में जहां कुछ कॉलेजों को कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार सामने आ रहे मामलों के चलते क्वारनटाइंन सेंटर बना दिया गया है।

21:34 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: इस आधार पर दिए मार्क्‍स

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) ने एक बयान में कहा, इन छात्रों यूजीसी और एआईसीटीई (UGC and AICTE) के दिशानिर्देशों के मुताबिक, मार्क्स दिए गए हैं।

21:09 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: तमिलनाडु सरकार ने किया है ये फैसला

तमिलनाडु में, टर्मिनल परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को छोड़कर, बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीई / बीटेक, एमई / एमटेक, एमसीए और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के सभी छात्रों को अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रमोट किया गया।

20:45 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: शिक्षा मंत्री ने दिया विपक्ष को जवाब

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कहा, केंद्र सरकार अंग्रेजी भाषा के खिलाफ नहीं है, लेकिन वह भारतीय भाषाओं को मजबूत करना चाहती है। शिक्षा मंत्री को यह बयान इसलिए देना पड़ा क्‍योंकि नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिलने के बाद विपक्ष के कुछ नेताओं ने सरकार पर ऐसा आरोप लगाया था।

20:21 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: स्‍पेशल एग्‍जाम्स को लेकर भी नाराज़ हैं छात्र

UGC ने कॉलेजों को यह सुविधा दी है कि जो छात्र परीक्षा में शामिल न हो सकें उनके लिए स्‍पेशल एग्‍जाम आयोजित किए जाएं। इसे लेकर भी छात्रों में असंतोष है। छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं पूरी तरह रद्द हों और इंटरनल एग्‍जाम्स के आधार पर रिजल्‍ट तैयार किया जाए।

19:50 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: ऑनलाइन भी कराए जा सकते हैं एग्‍जाम

आयोग का कहना है कि फाइनल ईयर के एग्‍जाम बेहद महत्‍वपूर्ण होते हैं। कॉलेज या यूनिवर्सिटी अपनी सुविधा के आधार पर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्‍यम में परीक्षा आयोजित कर सकते हैं।

19:19 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: 30 सितंबर तक होने हैं एग्‍जाम

यूजीसी द्वारा 22 अप्रैल 2020 को और 6 जुलाई 2020 जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कोई अंतर नहीं है। UGC ने 22 अप्रैल की गाइडलाइंस में 31 अगस्त तक परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिये थे, जबकि 06 जुलाई की गाइडलाइंस में परीक्षाओं को 30 सितंबर तक करा लेने के निर्देश दिये हैं।

18:57 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: इंटरनल मार्क्‍स के आधार पर रिजल्‍ट की है मांग

याचिकाकर्ता छात्र आंतरिक अंक और पिछले मूल्यांकन के आधार पर परीक्षाओं को रद्द करने और डिग्री और मार्कशीट जारी करने की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोट इस मामले की सुनवाई पूरी कर चुका है और अब जल्‍द फैसला आने वाला है।

18:35 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: रमेश पोखरियाल निशंक ने पहले कहा था ये

छात्रों, शिक्षाविदों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विरोध के बावजूद, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पहले ट्विटर के जरिए कहा था कि, “किसी भी शिक्षा मॉडल में, मूल्यांकन सबसे महत्वपूर्ण होता है। परीक्षा में प्रदर्शन छात्रों को आत्मविश्वास और संतुष्टि देता है।”

18:02 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: स्‍पेशल एग्‍जाम कराने की भी है छूट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि उसने विश्वविद्यालयों को सितंबर में टर्म-एंड परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होने वाले छात्रों के लिए संभव होने पर "विशेष परीक्षा के लिए" परीक्षा आयोजित करने की अनुमति भी दी है।

17:30 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: अधिकांश यूनिवसिर्टीज़ में एग्‍जाम की तैयारी पूरी

भारत भर के 755 विश्वविद्यालयों में से 366 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार अगस्त या सितंबर में परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जो कि सितंबर तक परीक्षाओं को अनिवार्य रूप से आयोजित करने के लिए कहते हैं।

16:59 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: राज्‍य सरकारें थीं UGC के खिलाफ

दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब और तमिलनाडु के सम्मानित मुख्यमंत्रियों ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर UGC के दिशानिर्देशों को लागू न करने की मांग की थी। ये वह राज्‍य हैं जहां कोरोना संक्रमण की हालत बेहद खराब है। अब कोर्ट के फैसले के बाद सभी राज्‍यों में परीक्षाएं अनिवार्य हो गई हैं।

16:26 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: फाइनल ईयर के एग्‍जाम इसलिए हैं जरूरी

यूजीसी ने फाइनल ईयर की परीक्षाओं के आयोजन का निर्देश दिया है क्योंकि आयोग ने यह महसूस किया कि सीखना एक गतिशील प्रक्रिया है और परीक्षा के माध्यम से किसी के ज्ञान को आंकने का एकमात्र तरीका है। सुप्रीम कोर्ट ने आयोग के पक्ष को सही मानते हुए फैसला दिया है।

15:58 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए होगा ये बदलाव

अभी लागू शिक्षा नीति के अनुसार किसी छात्र को शोध करने के लिए स्नातक, एमफिल और उसके बाद पी.एचडी करना होता था। परंतु नई शिक्षा नीति के लागू होने के बाद जो छात्र शोध क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे चार साल के डिग्री प्रोग्राम के बाद सीधे पीएचडी या डीफिल में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं जो छात्र नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए वही डिग्री कोर्स तीन साल में पूरा हो जाएगा। वहीं शोध को बढ़ृावा देने के लिए और गुणवत्ता में सुधार के लिए नेशनल रिसर्च फाउनंडेशन की भी स्थापना की जाएगी।

15:30 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: डिग्री कर रहे छात्रों को होगी ये सहूलियत

नई शिक्षा नीति के लागू होने के बाद छात्रों को आजादी होगी की अगर वे किसी कोर्स को बीच में छोड़कर दूसरे कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो वे पहले कोर्स से एक निश्चित समय का ब्रेक ले सकते हैं।

15:05 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: हायर एजुकेशन में जोड़ी जाएंगी और सीटें

देश में तीन दशक बाद नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल गई है। उच्च शिक्षा में 3.5 करोड़ नई सीटों को जोड़ा जाएगा। वहीं Gross Enrolment Ratio को 2035 तक पचास फीसदी करने का लक्ष्य है। 2018 के आकड़ों के अनुसार Gross Enrolment Ratio 26.3 प्रतिशत था।

14:36 (IST)08 Sep 2020
UGC Exam Guidelines 2020: ग्रेजुएशन कोर्सेज़ में होने जा रहे हैं ये बदलाव

स्नातक में प्रवेश लेने के बाद तीन साल पढ़ाई करना अनिवार्य नहीं होगा। नई शिक्षा निति लागू होने के बाद स्नातक 3 से 4 साल तक होगा। इस बीच किसी भी तरह से अगर बीच में छात्र पढ़ाई छोड़ता है तो उसका साल खराब नही होगा। एक साल तक पढ़ाई करने वाले छात्र को प्रमाणपत्र, दो साल पढ़ाई करने वाले को डिप्लोमा और कोर्स की पूरी अवधि करने वाले को डिग्री प्रदान की जाएगी।

14:08 (IST)08 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए थी ये मांग

31 याचिकाकर्ताओं में से एक छात्र का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव था जिसने यूजीसी से सीबीएसई मॉडल को अपनाने और मूल्यांकन के आधार पर ग्रेस मार्क्स से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्रों के लिए बाद की तारीख में एक परीक्षा आयोजित करने की मांग की थी।

13:52 (IST)08 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: इंटरनल असेस्‍मेंट नहीं है पर्याप्‍त

अदालत ने यह माना है कि राज्यों और विश्वविद्यालयों को छात्रों को प्रमोट करने के लिए और डिग्री प्रदान करने के लिए परीक्षा आयोजित करनी होगी। आंतरिक मूल्यांकन यूजीसी की आवश्यकताओं को पूरा नहीं करेंगे।

13:20 (IST)08 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्‍य नहीं थे तैयार

अभिषेक मनु सिंघवी ने SC को सुनवाई के दौरान बताया था कि यह जीवन और स्वास्थ्य का मामला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और ओडिशा जैसे राज्यों ने परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।

12:50 (IST)08 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: स्‍पेशल एग्‍जाम्स को लेकर भी नाराज़ हैं छात्र

UGC ने कॉलेजों को यह सुविधा दी है कि जो छात्र परीक्षा में शामिल न हो सकें उनके लिए स्‍पेशल एग्‍जाम आयोजित किए जाएं। इसे लेकर भी छात्रों में असंतोष है। छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं पूरी तरह रद्द हों और इंटरनल एग्‍जाम्स के आधार पर रिजल्‍ट तैयार किया जाए।

12:20 (IST)08 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: शिक्षा मंत्री ने दिया विपक्ष को जवाब

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कहा, केंद्र सरकार अंग्रेजी भाषा के खिलाफ नहीं है, लेकिन वह भारतीय भाषाओं को मजबूत करना चाहती है। शिक्षा मंत्री को यह बयान इसलिए देना पड़ा क्‍योंकि नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिलने के बाद विपक्ष के कुछ नेताओं ने सरकार पर ऐसा आरोप लगाया था।

11:51 (IST)08 Sep 2020
UGC University Exam Guidelines 2020: आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश

UGC ने दिशानिर्देश जारी किए थे जिसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालयों के लिए किसी भी पेन और पेपर, ऑनलाइन, या 30 सितंबर, 2020 तक दोनों के संयोजन का उपयोग करके अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करना अनिवार्य है। अब अदालत के फैसले के बाद यह नियम सभी कॉलेज/यूनिवर्सिटी पर लागू होंगे।