Manabadi TS SSC Results 2018 Declared at http://www.bse.telangana.gov.in, http://www.manabadi.com: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। 83.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। रिजल्ट शाम को 7 बजे जारी किया गया। परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट http://www.bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं। इस बार बोर्ड ने भी नकल रोकने के लिए और बार से ज्यादा इंतजाम किए थे। बोर्ड की तरफ से आदेश जारी किया गया था कि किसी भी स्टूडेंट को टॉयलेट तक के लिए अकेले नहीं जाने दिया जाए। इसके लिए हर सेंटर पर 15 लोगों की व्यवस्था भी की गई थी। इसके अलावा डीजी कार्यालय से 148 फ्लाइंग स्क्वॉयड और 4 विशेष फ्लाइंग स्क्वॉयड भी बनाए गए थे।
साल 2017 में 5,38,226 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। उनका रिजल्ट मई में घोषित किया गया था। पिछले साल तेलुगू का पेपर 1 लीक हो गया था। उसे भी वॉट्सऐप पर एग्जाम शुरू होने से कुछ देर पहले लीक किया गया था। बाद में पुलिस ने पेपर लीक करने वाले को गिरफ्तार कर लिया था।


तेलंगाना बोर्ड ने अपना रिजल्ट घोषित कर दिया है। अब स्टूडेंट् अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं। 83.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। तेलंगाना बोर्ड के 10वीं के गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के पेपर लीक हो गए थे।
तेलंगाना बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो गई है, बहुत धीरे चल रही है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मोबाइल से SMS करके चेक कर सकते हैं। इसके अलावा manabadi.com, results.cgg.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
तेलंगाना बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर 56263 पर सेंड करना होगा। मतलब यूजर अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर अपना रोल नंबर टाइप करना होगा इसके बाद उसे 56263 पर सेंड कर देना है। उदाहरण के लिए 123456789 send to 56263।
हालांकि बोर्ड ने आत्महत्या को रोकने के लिए साल 2017-18 में ग्रेडिंग सिस्टम शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन इस साल नई प्रणाली में स्विच करने में असफल रहा है। इसलिए, बोर्ड इस साल इंटरमीडिएट पब्लिक परीक्षाओं (आईपीई) के लिए अंक प्रणाली के तहत परीक्षा आयोजित करना जारी रखेगा।
तेलंगाना के इंटर के एग्जाम में 2 लाख से ज्यादा लड़कियों ने हिस्सा लिया। रिपोर्ट के मुताबिक सेकंड ईयर में 2,05,086 लड़कियों ने एग्जाम दिए, इनमें से 1,49,091 लड़कियां पास हो गईं। मतलब तेलंगाना के इंटर के एग्जाम्स में 72.70 फीसदी लड़कियां पास हुईं। वहीं 1,90,635 लड़कों ने एग्जाम दिए थे, इनमें से 60.99 फीसदी लड़के पास हुए।
रिपोर्टों के मुताबिक, इस साल 38,542 इंटरमीडिएट छात्र अपनी परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए थे, मतलब 4.3 प्रतिशत की कुल अनुपस्थिति थी। रोजाना 13,000 से लेकर 25,000 तक स्टूडेंट्स एग्जाम देने नहीं आते थे। तेलंगाना बोर्ड ने कहा कि कुल 5 फीसदी से भी कम स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे हैं। दूसरा लेंगुऐज पेपर तेलुगू, संस्कृत, हिंदी, उर्दू, अरबी, फ्रेंच, कन्नड़ और मराठी के पहले वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था।
पिछले साल 10वीं के तेलुगू पेपर-1 का स्क्रीनशॉट परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय बाद वॉट्सऐप के माध्यम से प्रसारित किया गया था। इसकी पुलिस जांच हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 2016 में, 5.55 लाख छात्र एसएससी परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए। कुल पास प्रतिशत 85.63 रहा। जिसमें 84.70 प्रतिशत लड़के और 86.57 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं।
तेलंगाना के इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के रिजल्ट 13 अप्रैल को घोषित किए गए थे। कुल 4.55 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। फर्स्ट ईयर में 62.35 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। बोर्ड में 69 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं वही 55.66 फीसदी लड़के पास हुए थे। वहीं सेकंड ईयर में भी 67.25 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
तेलंगाना बोर्ड के 10वीं के गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के पेपर लीक हो गए थे। एग्जाम से एक घंटे पहले वॉट्सएप ग्रुप पर कक्षा 10 के पेपर को लीक करने के लिए तेलंगाना पुलिस ने सरकारी स्कूल के चार शिक्षकों समेत 16 शिक्षकों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे। गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के पेपर के साथ वॉट्सऐप पर शिक्षकों द्वारा जवाब दिए गए थे।
इस बार किसी भी स्टूडेंट को अकेले वॉशरुम जाने की भी इजाजत नहीं थी। शिक्षा विभाग ने घोषणा की थी कि स्टूडेंट को परीक्षा के दौरान अकेले टॉयलेट में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, और यदि आवश्यक हो तो एक व्यक्ति उसके साथ जाएगा। कुल मिलाकर 2,500 इनविजिलेटर थे। डीजी कार्यालय से 148 फ्लाइंग स्क्वॉयड और 4 विशेष फ्लाइंग स्क्वॉयड भी बनाए गए थे।
तेलंगाना बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में 35 नंबर आने जरूरी हैं। वहीं एक लेंगुएज में स्टूडेंट के 80 में से 28 नंबर आने जरुरी हैं। समेटिव असेसमेंट में 3 लेंगुएज और नॉन लेंगुएज एग्जाम्स में अलग-अलग पास होना जरुरी है।
तेलंगाना बोर्ड की 2018 की 10वीं की परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड के एग्जाम 15 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल 2018 तक चले। पूरे राज्य में 2,500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एग्जाम की टाइमिंग सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.45 बजे तक की थी।
हर ऑपरेटर ने रिजल्ट के लिए अलग-अलग नंबर दिए हैं। ऑपरेटर्स अपने यूजर्स के पास रिजल्ट दिखाने के लिए नंबर भी भेज रहे हैं। इसलिए आपके पास जिस ऑपरेटर का नंबर है उसी पर SMS करें। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट को अपना रोल नंबर ऑपरेटर को ऑपरेटर द्वारा दिए गए नंबर पर SMS करना होगा। रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद ही रिजल्ट SMS के माध्यम से देख पाएंगे।
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। इसके बाद बोर्ड रिजल्ट ऐप्स सर्च करें। यहां काफी ऐप मिल जाएंगे। अब ऐप की रेटिंग के मुताबिक ऐप डाउनलोड कर लें। इसके बाद ऐप में आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना पडे़गा। या रोल नंबर डालना पड़ेगा। इसके बाद जैसे ही रिजल्ट आएगा तो रिजल्ट आपके ऐप में आ जाएगा।
जिन स्टूडेंट्स ने तेलंगाना बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा अगर बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो जाए तो अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। ये हैं थर्ड पार्टी वेबसाइट्स - results.cgg.gov.in, examresults.net या manabadi.com।
तेलंगाना बोर्ड ऑफ एजुकेशन का रिजल्ट शाम को 7 बजे आएगा। रिजल्ट आने में 2 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। बोर्ड ने रिजल्ट आने से ठीक पहले ही 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए रिवैल्यूएशन का फॉर्म भी बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जारी कर दिया है। बोर्ड हर विषय के लिए 1,000 रुपए की फीस लेगा।