11th Result 2018 TN, TN Plus One Result 2018, TN 11th HSC +1 Result 2018 at http://www.tnresults.nic.in, http://www.dge.tn.gov.in, http://www.dge2.tn.nic.in, http://www.dge.tn.nic.in:  Tamil Nadu HSC (+1) First Year Examination Results यानी 11वीं के नतीजे आज जारी कर दिए हैं। नतीजे सुबह 09:00 बजे जारी किए गए। नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट दूसरे कई वेबपोर्टल्स पर भी रिजल्ट उपलब्ध कराए गए हैं। आप https://tnresults.nic.in, https://dge1.tn.nic.in और https://dge2.tn.nic.in पर विजिट करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। चलिए जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका। नतीजे देखने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगिन करें। ‘HSC (+1) First Year – Examination Results’ लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

बता दें ‘HSC (+1) First Year – Examination 2018 1 मार्च से 16 अप्रैल 2018 के बीच हुई थीं। जानकारी के लिए आपको बता दें बोर्ड ने HSC 12th March 2018 Results यानी 12वीं के नतीजे 16 मई को जारी कर दिए थे। वहीं 10वीं के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे। इस वर्ष 12वीं का पासिंग प्रतिशत 91.1 फीसदी रहा। वहीं 10वीं का ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 94.5 फीसद था।

Maharashtra HSC Result 2018 out today at www.mahresults.nic.in LIVE UPDATES

TN 11th Result 2018 LIVE! TN Plus One HSC Result 2018 available Shortly at www.tnresults.nic.in, www.dge.tn.gov.in, www.dge2.tn.nic.in, check Your Marks Here

Live Blog

15:02 (IST)30 May 2018
TN 11th plus one result 2018 का विश्लेषण

8,63,668 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 8,47,648 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। 7,73,844 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 36,380 स्टूडेंट्स ने 500 से ज्यादा का स्कोर किया है। न्यूट्रिशन और डाइट्स में स्टूडेंट्स ने सबसे अच्छा परफोर्म किया है।

13:59 (IST)30 May 2018
TN 11th plus one result 2018, 7,73,844 हुए पास

TN HSC Plus One Result 2018 जारी कर दिया गया है। तम‍िलनाडु बोर्ड द्वारा आयोज‍ित इस परीक्षा में कुछ 8,63,668 छात्र रज‍िस्‍टर्ड थे ज‍िसमें से 7,73,844 छात्र पास हुए हैं। स्टूडेंट्स अब रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मतलब अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसका जितना अच्छा पेपर गया था उतने नंबर नहीं आए हैं तो वह रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकता है।

11:28 (IST)30 May 2018
यहां देखें कितने आए नंबर

तमिलनाडु बोर्ड के 11वीं के छात्र अपना रिजल्ट tnresults.nic.in, https://www.dge.tn.nic.in and https://www.dge.tn.gov.in इन वेबसाइट्स के अलावा कई थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं। साथ ही बोर्ड ने SMS से रिजल्ट दिखाने की व्यवस्था भी थी।

10:29 (IST)30 May 2018
ये हैं विषय के मुताबिक पासिंग परसेंटेज

भाषा: 95.36%
इंग्लिस: 93.33%
फिजिक्स: 93.00%
केमिस्ट्री: 92.74%
बायोलॉजी: 96.96%
कंप्यूटर साइंस: 95.31%

10:21 (IST)30 May 2018
ये हैं टॉप 3 जिले

ईरोड ने 97.28 प्रतिशत के साथ उच्चतम पास प्रतिशत दर्ज किया है। तिरुपुर जिला 96.40 पास प्रतिशत के साथ सेकंड पॉजीशन पर है, इसके बाद कोयंबटूर 96.19 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है।

10:09 (IST)30 May 2018
87.7 फीसदी लड़के हुए थे पास

12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी। 12वीं की परीक्षा में 87.7 फीसदी लड़के और 94.1 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं। आपको बता दें कि 12वीं की परीक्षा में करीब 8,98,763 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

10:06 (IST)30 May 2018
1 मार्च से 16 अप्रैल तक हुए थे एग्जाम

ये परीक्षा 1 मार्च से 16 अप्रैल 2018 के बीच कराई गई थीं। अब स्टूडेंट्स अपना TN Plus One Result 2018 चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है।

10:04 (IST)30 May 2018
7,73,844 लड़के हुए पास

तम‍िलनाडु बोर्ड द्वारा आयोज‍ित इस परीक्षा में कुछ 8,63,668 छात्र रज‍िस्‍टर्ड थे ज‍िसमें से 7,73,844 छात्र पास हुए हैं। अगर छात्र और छात्राओं के पास पर्सेंट की बात करें, तो 87.4 पर्सेंट छात्र और 94.6 प्रत‍िशत छात्राएं पास हुई हैं।

09:59 (IST)30 May 2018
रीचेकिंग के लिए करें अप्ला, TN HSC Plus One Result 2018

TN HSC Plus One Result 2018 जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अब रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मतलब अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसका जितना अच्छा पेपर गया था उतने नंबर नहीं आए हैं तो वह रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकता है।

09:49 (IST)30 May 2018
यहां चेक करें विश्लेषण

रिजल्ट जारी हो गए हैं छात्र आधिकारिक वेबसाइटों पर प्लस 1 परीक्षा के पूरे प्रदर्शन और परिणाम विश्लेषण की जांच भी कर सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट कर दिया है।

09:38 (IST)30 May 2018
91.3 फीसदी पास

कुल पास प्रतिशत 91.3% रहा है। परीक्षा के लिए पंजीकृत 8,63,668 उम्मीदवारों में से 8,47,648 रेग्युलर स्कूलों के माध्यम से रजिस्टर थे। 7,73,844 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों ने 94.6 प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कों का पास प्रतिशत 87.4% है। कुल 36,380 छात्रों के 500 से ज्यादा नंबर आए हैं।

09:29 (IST)30 May 2018
इस विषय में आए सबसे ज्यादा नंबर

विषय के मुताबिक पास होने की बात करें तो तमिलनाडु बोर्ड में 11वीं में स्टूडेंट्स ने 99.52 प्रतिशत के साथ पोषण और आहार विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

09:12 (IST)30 May 2018
11th Result 2018 TN, TN Plus One Result 2018 जारी, यहां करें चेक

11th Result 2018 TN, TN Plus One Result 2018 जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं।

09:01 (IST)30 May 2018
6,754 स्कूलों में फेल नहीं हुआ था एक भी स्टूडेंट

12वीं में 6,754 स्कूलों में 100 फीसदी रिजल्ट रहा था मतलब सभी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं 97 फीसदी पासिंग स्कोर के साथ विरुद्धानगर टॉप पर था। 40 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने 700 के आसपास का स्कोर किया था।

08:57 (IST)30 May 2018
1910 में बना था तमिलनाडु बोर्ड

तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का आयोजन करता है। इसकी स्थापना 1910 में हुई थी और आजादी के बाद तमिलनाडु सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस के नाम से एक अलग विभाग बनाया गया जो परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी संभालता है। तमिलनाडु बोर्ड का रिजल्ट देश भर में मान्य है।

08:55 (IST)30 May 2018
tnresults.nic.in ऐसे चेक करें TN 11th Result 2018

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन https://tnresults.nic.in, https://dge1.tn.nic.in और https://dge2.tn.nic.in पर देख सकेंगे। चलिए जानते हैं रिजल्ट चेकिंग प्रॉसेस। नतीजे देखने के लिए किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगिन करें। 'HSC (+1) First Year - Examination Results' लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।

08:52 (IST)30 May 2018
TN HSC Plus One Result 2018 आने में करीब आधा घंटा

पिछले साल, लगभग 9.33 लाख छात्र तमिलनाडु में कक्षा 10 बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे, जिसके परिणाम 19 मई को जारी किए गए थे। अब वेबसाइट्स पर TN HSC Plus One Result 2018 आने में करीब आधा घंटा रह गया है।

08:50 (IST)30 May 2018
TN HSC Plus One Result 2018, तैयार रखें रोल नंबर

TN HSC Plus One Result 2018 देखने के लिए उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र या रोल नंबर तैयार रखें। जब वेबसाइट पर रिजल्ट जारी हो जाएगा उसके बाद वह अपना रोल नंबर डालकर सबमिट कर दें। रिजल्ट आपके सामने होगा।

08:48 (IST)30 May 2018
यहां भी चेक कर सकते हैं TN HSC Plus One Result 2018

अगर ज्यादा ट्रैफिक की वजह से आप ऊपर बताई वेबसाइट्स नहीं खोल पाते तो आप दूसरी साइट्स मसलन- indiaresults.com और examresults.net पर भी अपने नंबर चेक कर सकते हैं।

08:46 (IST)30 May 2018
TN HSC Plus One Result 2018 जल्द

राज्य शिक्षा मंत्री जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लस वन परीक्षा के परिणाम जारी कर देंगे, जो कुछ समय में शुरू होने वाली है। बोर्ड उन सभी छात्रों के मोबाइल पर रिजल्ट भेजेगा जिन्होंने SMS सर्विस के लिए रजिस्टर किया था।

08:43 (IST)30 May 2018
इतने हुए थे पास

इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 8,97,945 स्टूडेंट्स पास हुए हैं जिनमें 4,38,993 लड़के और 4,58,952 लड़कियां थी। मतलब इस तरह देखा जाए तो इनमें 92.5 फीसदी लड़के और 96.4 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं।

08:38 (IST)30 May 2018
10 लाख से ज्यादा ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इस वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए 10,01,140 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में सिर्फ 9,50,397 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे जिनमें 4,74,340 लड़के और 4,76,057 लड़कियां थीं।

08:32 (IST)30 May 2018
महत्वपूर्ण सूचना

रिपोर्टों के मुताबिक, तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के ए सेनगोट्टयम ने हाल ही में घोषणा की है कि आने वाले एकेडमिक वर्ष 2018 के बाद से, +1 सार्वजनिक परीक्षा उसी तरह आयोजित की जाएगी जैसे एसएसएलसी और प्लस 2 परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।

08:31 (IST)30 May 2018
नहीं बताता किसने किया टॉप

तमिलनाडु बोर्ड अपने यहां टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं करता है। मतलब इस बात का पता ही नहीं चलता है कि तमिलनाडु बोर्ड में किसने टॉप किया है। यह स्टूडेंट्स के बीच फालतू के कम्पटीशन से बचने के लिए किया जाता है।

08:28 (IST)30 May 2018
94.5 फीसदी रहा था रिजल्ट

वहीं 10वीं के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे। 10वीं का ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 94.5 फीसदी रहा था। इनमें 92.5 फीसदी लड़के और 96.4 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं।

08:26 (IST)30 May 2018
8.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिए थे एग्जाम

HSC यानी 12वीं 2018 की परीक्षाओं के लिए 907620 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 860434 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें 4,00,179 लड़के और 4,60,255 लड़कियां थीं।

08:18 (IST)30 May 2018
लड़कियों ने मारी थी बाजी

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में अधिक था। परीक्षाओं में 94.1 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं। वहीं लड़कों का ओवर ऑल पास प्रतिशत 87.7% था।

08:02 (IST)30 May 2018
91.1 फीसदी रहा था रिजल्ट

तमिलनाडु HSC यानी 12वीं के नतीजे 16 मई सुबह 9.30 बजे जारी किए गए थे। वहीं आज 11वीं के स्टूडेंट्स का भी इंतजार खत्म हो जाएगा। इस साल 12वीं का पासिंग प्रतिशत 91.1 फीसदी रहा।

07:52 (IST)30 May 2018
100 फीसदी रहा था रिजल्ट

तमिलनाडु 12वीं में 6,754 स्कूलों में 100 फीसदी रिजल्ट रहा था मतलब सभी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं 97 फीसदी पासिंग स्कोर के साथ विरुद्धानगर टॉप पर था। 40 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने 700 के आसपास का स्कोर किया था।

07:42 (IST)30 May 2018
और कहां चेक करें रिजल्ट

अगर ज्यादा ट्रैफिक की वजह से आप ऊपर बताई वेबसाइट्स नहीं खोल पाते तो आप दूसरी साइट्स मसलन- indiaresults.com और examresults.net पर भी अपने नंबर चेक कर सकते हैं। बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के हवाले से कहा गया है कि 2018 के शैक्षिक सत्र से +1 पब्लिक एग्जाम भी SSLC और प्लस 2 के तरीके से आयोजित किया जाएगा।