BSER REET Level 2 Result 2018: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार (31 जुलाई) को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) Level 2 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने REET Level 2 के परिणाम पर लगी रोक हटाने के बाद कहा कि वह माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करती हैं। यह सरकार के साथ अभ्यर्थियों के छोटे प्रयासों की बड़ी जीत है। उनकी सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि REET पास करने वालों से अब आवेदन मांगा जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षक भर्ती की अंतिम कट ऑफ आएगी। REET में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं। राजस्थान के एससी, एसटी आवेदकों के लिए पासिंग मार्क्स 36 प्रतिशत है। परीक्षा में क्वालीफाई होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो जारी किए जाने की तारीख से तीन साल तक के लिए वैध होगा।
BSER REET Level 2 Result 2018: 28 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन
REET Level 2 Result 2018: घोषित हुए नतीजे, यहां देखें अपना रिजल्ट


अनुसूचित क्षेत्र में तीसरी श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा लेवल 2 में उर्दू के कुल 25 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 23,700 रुपये होना अनिवार्य है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने लेवल 2 शिक्षक भर्ती के 28,000 पदों की विस्तृत विज्ञप्ति जारी कर दी है। उम्मीदवार 3 से 23 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करना होगा।
अनुसूचित क्षेत्र में तीसरी श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा लेवल 2 में सामाजिक अध्ययन के 331 पदों पर भर्ती होगी। वहीं विशेष विषय के लिए 18 पदों पर भर्ती होगी। कुल 349 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 23,700 रुपये होना अनिवार्य है।
अनुसूचित क्षेत्र में तीसरी श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा लेवल 2 में हिंदी के 586 पदों पर भर्ती होगी। इसी श्रेणी और लेवल के विशेष विषय में 18 पदों पर नियुक्ति होगी। कुल 604 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 23,700 रुपये होना अनिवार्य है।
अनुसूचित क्षेत्र में तीसरी श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा लेवल 2 में संस्कृत के कुल 184 पदों पर भर्ती होगी। आवेदक की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 23,700 रुपये होना अनिवार्य है।
अनुसूचित क्षेत्र की भर्तियों के बारे में बात करें तो तीसरी श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा के दूसरे लेवल में विज्ञान और गणित के 1361 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं विशेष शिक्षा के दूसरे लेवल में 18 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर। होम पेज के न्यूज अपडेट सेक्शन में आपको R.E.E.T. 2017 Result (Level-2) के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने नई विंडो खुलेगी। यहां आपको अपना रोल नंबर दर्जकर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। रोल नंबर सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड कर आप प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
आवेदन करने के लिए लॉगइन करें https://education.rajasthan.gov.in या https://recruitment.rajasthan.gov.in पर। आवेदन 3 अगस्त से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 23 अगस्त 2018 है। आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फीस भी चुकानी होगी। राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य व क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़े/अतिपिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये; अनुसूचित क्षेत्र के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़े/अतिपिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 70 रुपये और अनुसूचित क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को 60 रुपये का शुल्क भरना होगा। फाइनल ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद फॉर्म में कोई बदलाव नहीं होगा। आवेदन शुल्क नहीं भरने पर आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
REET परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप लगाते हुए नतीजों पर रोक लगाने की याचिका कमलेश मीणा ने दायर की थी। मीणा का आरोप था कि परीक्षा से पहले ही पेपर व्हाट्सअप पर लीक हो गया था और परीक्षा दोबारा होनी चाहिए।
बता दें रीट 2018 लेवल-2 की परीक्षा में 7.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार (31 जुलाई) को REET लेवल 2 परीक्षा परिणाम जारी करने पर लगी रोक को हटा दिया। जस्टिस वीएस सिराधना की अदालत में यह फैसला सुनाया गया। इस मामले में कमलेश मीणा नाम के एक शख्स ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
आवेदन 3 से 23 अगस्त तक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लॉगइन करें https://education.rajasthan.gov.in या https://recruitment.rajasthan.gov.in पर आप। आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फीस भी चुकानी होगी। राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य व क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़े/अतिपिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये; अनुसूचित क्षेत्र के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़े/अतिपिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 70 रुपये और अनुसूचित क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को 60 रुपये का शुल्क भरना होगा।
REET Results 2018 जारी होने के बाद राज्य सरकार ने 28 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति जारी कर दी है। वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in पर आप इसे देख सकते हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र में 23 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। वहीं अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 5 हजार पदों पर भर्ती होनी है। अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, संस्कृत, सिंधी और उर्दू विषयों में अध्यापक पदों पर भर्ती होनी है।
Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE or BSER) ने बीते नवंबर माह में 25,000 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए REET का नोटिफिकेशन जारी किया था। लेवल 1 परीक्षा के तहत 1 से 5वीं कक्षा तक के शिक्षक पदों पर भर्ती होगी और लेवल 2 की परीक्षा के आधार पर 6 से 8वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्तिकी जाएगी।
REET के लेवल-1 और लेवल-2 के नतीजों के आधार पर ही भर्तियां होंगी। भर्ती प्रक्रिया के बारे में बोर्ड द्वारा कुछ समय बाद ऐलान किया जाएगा। करीब 9.34 लाख अभ्यर्थियों ने REET का एग्जाम इस साल फरवरी में दिया था।
सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर। होम पेज के न्यूज अपडेट सेक्शन में आपको R.E.E.T. 2018 Result (Level-2) के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने नई विंडो खुलेगी। यहां आपको अपना रोल नंबर दर्जकर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। रोल नंबर सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड कर आप प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बीएल चौधरी ने REET Level 2 के परिणाम जारी किए, जिसके बाद बेरोजगार युवक-युवतियों में खुशी की लहर छा गई। राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है। महासंघ में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यह हमारे एक और संघर्ष की विजय है।
REET के जरिए Level 2 पर तकरीबन 28 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में हाईकोर्ट का यह फैसला बेरोजगारों के लिए किसी बड़ी खुशी के रूप में बन कर आया है। रीट पास करने वालों से अब आवेदन मांगा जाएगा।
रिजल्ट आने के कुछ ही समय बाद https://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ की वेबसाइट नहीं खुल पा रही है। जानकारों की मानें तो अत्यधिक ट्रैफिक (यूजर्स की संख्या) के कारण वेबसाइट क्रैश हो जा रही है। पेज खोलने पर यह संदेश लिख कर आता दिखा- 'दिस पेज इज नॉट वर्किंग' (यह पन्ना काम नहीं कर रहा है)। हालांकि, अभी तक इस गड़बड़ी के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
REET आखिरी बार साल 2015 में आयोजित हुई थी और नतीजे 2016 में जारी किए गए थे। Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE or BSER) ने बीते नवंबर माह में 25,000 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए REET का नोटिफिकेशन जारी किया था।
कमलेश मीणा ने अपनी याचिका में पेपर लीक होने का हवाला देते हुए दोबारा से परीक्षा कराने की मांग उठाई थी। कोर्ट ने उसी को लेकर परीक्षा के परिणाम पर रोक लगा दी थी। मगर शिक्षा विभाग ने पेपर लीक होने से साफ किनारा कर दिया था।
राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पेपर आउट होने का दावा किया गया था। जस्टिस वीएस सराधना ने कमलेश मीणा की याचिका को खारिज कर दिया, जिन्होंने रीट परीक्षा के बीच पेपर लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर उसके वायरल होने का दावा किया था।
राजस्थान शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ अभी लोड नहीं हो पा रही। प्रतियोगी कुछ समय बाद फिर से प्रयास करें।
REET 2018 की परीक्षा दो पालियों में हुई जिसमें 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षके लिए आवेदन करने वालों की परीक्षा 11 फरवरी को 10 बजे दोपहर 12.30 तक हुई। जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के लिए अप्लाई करने वालों की परीक्षा 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी।
कोर्ट के आदेश के बाद जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। REET लेवल 2 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी उपलब्ध नहीं है। आरबीएसई के प्रवक्ता के मुताबिक इसे जल्द ही वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा।
2017 में आयोजित इस पात्रता परीक्षा में कुल 34.63 प्रतिशत लोग उत्तीर्ण हुए थे। इनमें तकरीबन 41.83 प्रतिशत पुरुष और 28.30 प्रतिशत महिलाएं शामिल रहीं। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस परीक्षा से जुड़ी उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें परीक्षा के पेपर आउट होने का दावा किया गया था।
REET में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं। राजस्थान के एससी, एसटी आवेदकों के लिए पासिंग मार्क्स 36 प्रतिशत है। परीक्षा में क्वालीफाई होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो जारी किए जाने की तारीख से तीन साल तक के लिए वैध होगा।
पेपर लीक होने की याचिका लंबित होने के कारण राजस्थान में 25 हजार शिक्षकों की भर्ती लंबित थी। मगर राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से याचिका खारिज कर जल्द रिजल्ट के निर्देश देने से रीट परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया। इस साल परीक्षा के लिए 9.8 लाख लोगों ने आवेदन किया था।
राजस्थान की कमलेश मीणा ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर शिक्षक पात्रता परीक्षा के लेवल टू एग्जाम में धांधली की बात कही थी। उन्होंने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए रिजल्ट पर रोक लगाने की मांग की थी। मगर कोर्ट ने मंगलवार को याचिका खारिज करते हुए राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी को जल्द रिजल्ट निकालने का आर्डर दिया था।
पात्रता परीक्षा(आरईईटी) पास करना जरूरी है।यह परीक्षा दो स्तर पर आयोजित होती है। लेवल वन और लेवल टू। लेवल वन के परीक्षा परिणाम इसी साल अप्रैल में घोषित हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, REET के लिए लगभग सात लाख इक्कतीस हजार तीन सौ तेइस अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसके Level 2 में दो लाख सत्तावन हजार दो सौ उनतालिस अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए। यह जानकारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने दी।
लाखों अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में किस्मत आजमाई थी। परिणाम पर लगी रोक को लेकर वे सभी हाईकोर्ट के फैसले पर टकटकी लगाए थे। Level 2 (कक्षा छह से आठवीं तक) के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे हुई थी, जबकि Level 1 (कक्षा एक से पांच तक) के लिए एग्जाम दोपहर ढाई बजे शुरू हुआ था।
याचिका के जरिए कहा गया था, "11 फरवरी को रीट परीक्षा से एक घंटा पहले जी-सीरीज का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उच्चाधिकारियों से उसकी शिकायत की गई थी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।" ऐसे में परीक्षा की जांच एसओजी या सीबीआई से कराने की मांग की गई थी।