Rajeduboard.rajasthan.gov.in, RBSE Rajasthan Board 12th Arts Sarkari Result 2024 Direct Link on rajresults.nic.in: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 12वीं के परीक्षा रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। आरबीएसई बोर्ड ने 20 मई 2024, सोमवार को 12वीं की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड ने एक दिन पहले ही नोटिस जारी कर यह बता दिया था कि 12वीं का रिजल्ट सोमवार को दोपहर 12:15 बजे आएगा। नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। रिजल्ट जारी होने के बाद आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर परिणाम का लिंक एक्टिव हो गया है।
RBSE 12th, 10th Result 2024 Direct Link LIVE: Check Here
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परिणाम 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आरबीएसई बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने जारी किया। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम की सूची जारी नहीं हुई। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में इस साल कुल 96.88 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। ये पिछले साल के मुकाबले करीब 4 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में 92.35 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र 12वीं के नतीजों को education.Indianexpress.com पर भी देख सकते हैं।
RBSE Rajasthan Board Class 5th, 8th Result 2024
राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया था। इस साल 12वीं का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 92.35 प्रतिशत रहा। 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम में 3,67,409 स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन मिली। वहीं साइंस स्ट्रीम में 2,22,472 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन पास हुए। कॉमर्स स्ट्रीम में 20,098 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए।
राजस्थान बोर्ड 12वीं में स्ट्रीम वाइस सबसे बेहतर रिजल्ट कॉमर्स स्ट्रीम का रहा है। कॉमर्स में 98.95 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। कॉमर्स में कुल 26,662 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 26,418 ने परीक्षा दी थी। इसमें कुल मिलाकर 98.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। कॉमर्स में 99.51 फीसदी छात्राएं और 98.66 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया था। बोर्ड ने टॉपर्स के नाम का ऐलान नहीं किया था, लेकिन मीडिया में टॉपर्स की जानकारी साझा हो गई थी। अलवर की प्राची सोनी ने 12वीं कक्षा में पूरे राज्य से टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम की स्टूडेंट प्राची को 100 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं। उन्होंने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर बाड़मेर की तरुणा चौधरी हैं। उन्हें 99.80 फीसदी मार्क्स मिले हैं जबकि प्रियंका गुर्जर 96.20 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं।
स्कूल का नाम
रोल नंबर
छात्र का नाम
जन्म की तारीख
विषयवार अंक प्राप्त
विषयवार प्रैक्टिकल अंक
कुल अंक
अंतिम परिणाम
राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में अकाउंट्स सब्जेक्ट में कुल 26,305 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 26,209 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, उनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.63 रहा है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं। एसएमएस के जरिए आप आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट इन स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं।
- सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें RJ12A रोल नंबर और इसे 5676750/56263 पर भेज दें। 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2024 उसी नंबर पर भेजा जाएगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आरबीएसई 12वीं के रिजल्ट में पास होने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, " राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 के विज्ञान (Science), कला (Arts) एवं वाणिज्य (Commerce) विषयों की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही जिन विद्यार्थियों को इस बार सफलता प्राप्त नहीं हुई, वे बिल्कुल भी निराश न हों। नए उत्साह व जोश के साथ पुनः मेहनत करें, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अवश्य ही सफल होंगे! मेरा आशीर्वाद आप सभी के साथ है, उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।"
राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में इस साल कुल 97.73 प्रतिशत बच्चे पास हुए। इसमें छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 98.90 प्रतिशत है जबकि 97.08 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस के रिजल्ट में श्री गंगानगर जिला सबसे कम पासिंग प्रतिशत वाला जिला रहा है। यहां का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 93.21 फीसदी रहा। वहीं साइंस स्ट्रीम में शाहपुरा ने टॉप किया है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में शाहपुरा जिले का पासिंग प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है। शाहपुरा का पासिंग प्रतिशत 99.35 फीसदी रहा है। वहीं जोधपुर एक बार फिर 98.75% के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बना है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में इस साल 277762 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 272059 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे। वहीं 300732 छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन इस साल 12वीं आर्ट्स की परीक्षा के लिए कराया था। इसमें से 297516 लड़कियां ही एग्जाम के लिए उपस्थित हुईं। इसमें से 260629 लड़के पास हुए हैं जबकि 291160 लड़कियां परीक्षा को पास करने में सफल रही हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मार ली है। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पासिंग प्रतिशत करीब 2 फीसदी अधिक रहा है। 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कों का पासिंग प्रतिशत 95.80 फीसदी रहा है तो वहीं लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.86 फीसदी रहा है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी थी वह इन वेबसाइट और अन्य प्लेटफॉर्म पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।
- rajeduboard.rajasthan.gov.in - rajresults.nic.in- education.indianexpress.com- SMS Service- DigiLocker
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12ोवीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम की सूची जारी नहीं की गई। बोर्ड का मानना है कि रिजल्ट जारी होने के बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.।इसमें छात्रों की संख्या कम या ज्यादा होने की संभावना रहती है।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स Indianexpress.com और indiaresults.com वेबसाइटों पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर भी परिणाम उपलब्ध कराए गए हैं। बीएसईआर 2024 कक्षा 12 राजस्थान बोर्ड परिणाम तक पहुंचने के लिए छात्रों को पहले डिजीलॉकर ऐप में पंजीकरण करना होगा।
https://x.com/digilocker_ind/status/1792448426753528106
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में इस साल कुल 96.88 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। ये पिछले साल के मुकाबले करीब 4 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में 92.35 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। बस टॉपर्स के नाम, मेरिट लिस्ट और इस बार का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत बहुत जल्द जारी होने वाला है।
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट भी डाउन हो गई है। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की घोषणा कभी भी की जा सकती है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने का तरीका अपना सकते हैं।

राजस्थान बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। बहुत जल्द ही बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरिट लिस्ट, ओवरऑल पासिंग प्रतिशत और टॉपर्स के नाम का ऐलान करेंगे।
राजस्थान बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने ही वाली है। बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 12:15 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी। आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा SMS का तरीका भी आजमा सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल फोन से RJ12A रोल नंबर और इसे 5676750/56263 पर भेज दें। परिणाम जारी होने के बाद आपके मोबाइल फोन पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा।
राजस्थान आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 आर्ट्स में उत्तीर्ण होने के लिए, छात्रों को व्यक्तिगत रूप से सिद्धांत और व्यावहारिक दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। जो छात्र दो से अधिक विषयों में असफल होते हैं, उन्हें या तो विशिष्ट विषय को दोबारा लेना होगा या अगले शैक्षणिक सत्र में आरबीएसई बोर्ड परीक्षा में फिर से शामिल होना होगा।
राजस्थान बोर्ड आर्ट्स 12वीं रिजल्ट 2024 के ऑनलाइन परिणाम प्रोविजनल हैं, क्योंकि मूल मार्कशीट छात्रों को स्कूल से एकत्र करनी होगी। परिणाम जांचने के लिए, छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं, या इस लेख में दिए गए सीधे लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
एक बार राजस्थान बोर्ड ऑफ आर्ट्स 12वीं रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक सक्रिय हो जाएगा। यह एक पेज पर रीडायरेक्ट होगा जहां छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को यह जानकारी मार्कशीट पर मिलेगी, जो इस प्रकार है।
1. बोर्ड का नाम
2. परिणाम का नाम
3. अनुक्रमांक
4. छात्र का नाम
5. स्कूल/केंद्र का नाम
6. मां का नाम
7. पिता का नाम
8. थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंक
9. विषय के नाम और कोड
10. योग्यता स्थिति
11. कुल अंक प्रतिशत
12. कुल प्राप्त अंक
पिछले साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स स्ट्रीम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35 प्रतिशत था। 12वीं कक्षा की आर्ट्स परीक्षा में कुल 7,19,743 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 7,09,415 छात्र उत्तीर्ण हुए। पिछले वर्ष लड़कियों ने 94.06 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया था जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.65 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
स्टेप 1. सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर "राजस्थान 12वीं आर्ट्स बोर्ड परिणाम 2024" का लिंक देखें और उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब स्क्रीन पर आपका राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2024 प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करने के बाद रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।