Manabadi, TSBIE TS Inter 1st and 2nd Year Results 2018: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने शुक्रवार (13 अप्रैल) को इंटरटमीडिएट की प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। नतीजे सुबह 9 बजे जारी किए गए। TSBIE की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bie.telangana.gov.in पर छात्र अब अपने नतीजे देख सकते हैं। आइए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। लॉगइन करें वेबसाइट http://www.bie.telangana.gov.in पर। अब होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको मांगी गई डिटेल्स सब्मिट करनी होंगी। डिटेल्स सब्मिट करने के बाद रिजल्ट खुल जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
इसके अलावा आप tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। दोनों परीक्षाओं (प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष) में लगभग 9.63 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे। प्रथम वर्ष परीक्षा में 4,36,000 छात्र और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में भी 4.14 लाख से ज्यादा छात्र सम्मिलित हुए थे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक 38,542 इंटर छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए।
Also Read: Manabadi AP Inter 1st Year Results 2018 LIVE
Here are the live updates on Telangana (TS), TSBIE Intermediate 1st and 2nd Year Results 2018
-रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटर एडवांस सप्लिमेंट्री परीक्षाएं 14 मई से और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 से 28 मई 2018 तक चलेंगी। एथिक्स एंड ह्यूमन वैल्यूज परीक्षा 29 मई और पर्यावरण शिक्षा की परीक्षा 30 मई 2018 को होगी।
-जानकारी के लिए आपको बता दें बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (BSE) राज्य में 10वीं और बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIE) 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन कराता है।
-वेबसाइट http://www.indiaresults.com से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर, मोबाइल नंबर, नाम और ई-मेल आईडी रजिस्टर करानी होगी।
-कुछ ही देर में आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड भी प्रथम वर्ष 2018 की इंटर परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। द्वितीय वर्ष परीक्षा के परिणाम बोर्ड गुरुवार (12 अप्रैल) को जारी कर दिए थे।
-नतीजे जारी होने के बाद डाउन हुई वेबसाइट। एसएमएस के जरिए ऐसे जानें नतीजे: प्रथम वर्ष जनरल छात्र- टाईप करें TSGEN1<space>REGISTRATION NO- और 56263 पर सेंड करें।
प्रथम वर्ष वोकेशनल छात्र- टाईप करें TSVOC1<space>REGISTRATION NO- और 56263 पर सेंड करें।
द्वितीय वर्ष जनरल छात्र- टाईप करें TSGEN2<space>REGISTRATION NO- और 56263 पर सेंड करें। द्वितीय वर्ष वोकेशनल छात्र- टाईप करें TSVOC2<space>REGISTRATION NO- और 56263 पर सेंड करें।
-पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष के पासिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिलेवार तरीके से देखें तो मेडचल ने टॉप पोजिशन पर है। वहीं कोमूराम भीम जिला दूसरे नंबर पर है। वहीं सबसे कम पासिंग प्रतिशत महबुबाबाद का रहा, लगभग 40 प्रतिशत।
– बोर्ड ने जारी किए नतीजे। इस वर्ष की प्रथम वर्ष परीक्षा का पासिंग पर्सेंटेज 62.35 फीसद रहा है। वहीं छात्राओं का पासिंग पर्सेंटेज 69 फीसद रहा जबकि छात्रों का 55.66 फीसद। वहीं द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 67.25 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
-2017 में ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज की बात करें तो प्रथम वर्ष के 57% छात्र पास हुए थे। वहीं द्वितीय वर्ष का पासिंग प्रतिशत 66.45% था।
-इन नतीजों के आने के बाद कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग से जुड़े विभिन्न दाखिला परीक्षाओं में सम्मलित होंगे। बता दें कि आंध्र प्रदेश BITSAT की परीक्षा 16 मई से 31 मई के बीच होगी। एडमिट कार्ड की घोषणा आज हो चुकी है। प्रत्याशी इसे आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com से डाउनलोड कर सकते हैं।
-Inter-I परीक्षाएं 28 फरवरी से 17 मार्च और Inter-II परीक्षाएं 2 से 19 मार्च 2018 तक आयोजित हुईं। 1,294 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।
-परीक्षा आयोजन और मूल्यांकन के लिए लगभग 25,395 परीक्षकों को नियुक्त की गई थी। इसके अलावा 1,294 चीफ सुप्रीटेंडेंट्स और 1,294 डिपार्टमेंटल ऑफिसर्स भी नियुक्त किए गए थे।
छात्र अपने रिजल्ट वेबसाइट examresults.net, results.cgg.gov.in, goresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, exametc.com, educationandhra.com पर भी देख सकते हैं।


-तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन के चेयरमैन और शिक्षा मंत्री श्रीकदियम श्रीहरी जल्द ही परिणामों की घोषणा करेंगे। बोर्ड नतीजे करते ही वेबसाइट results.cgg.gov.in और tsbie.cgg.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे।