मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन, MPBSE ने बारहवीं परीक्षा के नतीजे आज सुबह 11.15 बजे जारी कर दिए। विद्यार्थी अब अपने परिणाम देख सकते हैं। आपको बता दें बोर्ड ने 11 मई को ही नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने सोमवार (14 मई) को नतीजे जारी होने की घोषणा शुक्रवार (11 मई) को कर दी थी। चलिए अब जानते हैं कैसे परीक्षार्थी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। नतीजे ऑनलाइन आप www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in, www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर देख सकते हैं। इनमें से किसी भी एक वेबसाइट विजिट करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके अपना रोल नंबर सब्मिट कर आप नतीजे देख सकेंगे।
वहीं एसएमएस पर नतीजे देखने के लिए 12वीं के छात्र- MP12<space>ROLLNUMBER- लिखकर 56263 पर मैसेज सेंड करें। नतीजे आपके मोबाइल फोन पर उपलब्ध होंगे। बता दें 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थी। http://www.examresults.net के मुताबिक 2017 में 12वीं की परीक्षा का पासिंग पर्सेंटेज 67.87% रहा था। लगभग 19 लाख विद्यार्थी इस वर्ष की 10वीं और 12वीं MP Board परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। 12वीं के साथ ही 10वीं के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं।
MP Board 10th High School Result 2018 at www.mpresults.nic.in, www.mpbse.nic.in


आर्ट्स स्ट्रीम में शिवानी पवार ने पहली रैंक हासिल की है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर आयुषी और साइन्स स्ट्रीम के टॉपर ललित रहे।
प्राइवेट श्रेणी के कुल 1,65,293 छात्र परीक्षा में अपीयर हुए थे। 438 परीक्षार्थियों के नतीजे रोक दिए गए। वहीं फेल होने वालों की संख्या 81726 है। परीक्षा में 41030 छात्र पास हुए हैं। सप्लिमेंट्री एग्जाम देने वाले छात्रों की तादाद 25,804 है।
12वीं के आंकड़े देखें तो परीक्षा में 7,65,358 छात्र अपीयर हुए जिनमें से 6,00,065 रेग्यूलर श्रेणी के थे। 4253 छात्र परीक्षा से गैरहाजिर रहे। 852 छात्रों के रिजल्ट रोक दिए गए हैं। वहीं परीक्षा में फेल होने वालों की तादाद 1,08,358 है। कुल 4,05,122 छात्र-छात्राएं पास हुए। सप्लिमेंट्री एग्जाम देने वालों की संख्या 81,480 है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता कर नतीजों की घोषणा की। इस वर्ष 10वीं का पास पर्सेंटेज पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। 66 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
MP Board ने इस वर्ष परीक्षार्थियों के लिए काउंसिलिंग सर्विस शुरू की थी। परीक्षा संबंधित परेशानियों के हल के लिए इसे शुरू किया गया। वहीं छात्रों को डिप्रेशन से बचाने के लिए भी काउंसिलिंग सेवा शुरू की गई थी।
बता दें इस वर्ष दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए खास इंतजाम किए गए थे। परीक्षा लिखने के लिए उन्हें एक घंटे का अधिक समय दिया गया। साथ ही दो परीक्षाओं के बीच 3 दिन का गैप रखा गया ताकि विद्यार्थी आराम से तैयारी कर सकें।
नतीजों के लिए छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। नतीजे 10 से 10.30 बजे के बीच जारी होने थे लेकिन अब यह 11.15 बजे जारी होंगे। सभी विद्यार्थी संयम रखें।
इस वर्ष जिनके नाम मेरिट लिस्ट में हैं उनको इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन विद्यार्थियों को भोपाल स्थित सीएम हाउस बुलाया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें हायर सेकंडरी व्यावसायिक, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी मूक-बधिर श्रेणी के अलावा डीपीएसई व शारीरिक पत्रोपाधि उपाधि 2018 का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरवायेगी। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के
बच्चों के लिए 70% अंकों की शर्त भी अनिवार्य नहीं रहेगी।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ पर आप नतीजे देख सकेंगे। परीक्षा संबंधित मुद्दों पर किसी प्रकार की जानकारी भी आप बोर्ड से हासिल कर सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 पर कॉल करें। या फिर आप लैंडलाइन नंबर 0755- 2570248, 2570258 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
10वीं-12वीं के छात्र-छात्राएं के थर्ड पार्टी वेबसाइट http://www.indiaresults.com पर भी अपने नतीजे देख सकेंगे। तरीका बहुत आसान है। वेबसाइट पर लॉगइन कर, अपना रोल नंबर सब्मिट करके आप नतीजे देख सकते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नतीजो की घोषणा आज सुबह 10.30 बजे तक करेंगे। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 फीसदी स्कोर्स हासिल करना अनिवार्य है। 12वीं की MP Board परीक्षा 1 मार्च से 3 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थी।
इस वर्ष 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए लगभग 20 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 7.69 लाख छात्र-छात्राएं 12वीं के थे।
-mpbse.nic.in
-mpbse.mponline.gov.in
-mpbse.nic.in
-mpresults.nic.in
-examresults.net