ssam AHSEC HS 12th Result 2018 at http://www.assamonline.in, http://www.ahsec.nic.in, http://www.resultsassam.nic.in, http://www.assamresult.in Live Updates: सभी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट्स के लेटेस्ट अपडेट्स यहां जानें, आज 31 मई को असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड का रिजल्ट 9.30 बजे जारी किया गया। विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं अमूमन अप्रैल-मार्च माह में समाप्त हो जाती हैं और अब नतीजों की घोषणा का समय है। कई राज्यों के एजुकेशन बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर चुके हैं। वहीं कई के नतीजे घोषित होना अभी बाकी है। महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए हैं। वहीं तमिलनाडु HSC +1 यानी 11वीं के नतीजे बुधवार सुबह 9 बजे जारी किए गए। CBSE की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं। राजस्थान बोर्ड की 12वीं आर्ट्स और 10वीं के नतीजे जारी होना शेष है।
वहीं बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे जून माह में जारी करेगा। ऐसे ही पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे भी जून माह में जारी होंगे। तो चलिए जानते हैं विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स।

Highlights
आर्ट्स में संप्रीति राजखोवा ने किया टॉप। संप्रीति को 500 में से 487 नंबर मिले हैं। वहीं इसी स्ट्रीम में दूसरे नंबर पर त्रिदिप बोरा रहे हैं। इनके 500 में से 485 नंबर आए हैं।
असम बोर्ड का रिजल्ट स्टूडेंट्स ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन रिजल्ट स्टूडेंट्स अपने मोबाइल से SMS करके चेक कर सकते हैं।
असम बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in, resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट www.resultsassam.nic.in, http://www.assamonline.in, http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी देख सकते हैं।
Assam HSLC/AHM Results यानी 10वीं के नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे। इस साल 10वीं के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो 59 फीसदी लड़के पास हुए हैं, वहीं लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 53.23 फीसदी रहा है। 1,75,976 में से कुल 95,813 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) बोर्ड 12वीं के एग्जाम हर साल फरवरी से मार्च महीने में आयोजित कराती है। इस साल असम बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू हुई और 22 मार्च तक आयोजित किया गया। असम बोर्ड 12वीं के अलग-अलग विषयों जैसे साइंस, कॉमर्स और आर्ट की परीक्षाएं भी एक साथ आयोजित हुईं।
सबसे पहले ahsec.nic.in या resultsassam.nic.in को लॉगिन करें। बॉक्स में अपना रोल नंबर डालें। समिट के ऑप्शन क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट शो होगा। चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले लें।
साल 2017 में असम बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का परिणा 30 मई 2017 को जारी किया था। पिछले वर्ष कला वर्ग में 73 प्रतिशत, कॉमर्स में 82 प्रतिशत और विज्ञान वर्ग में 86 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए उन्हें उनके रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसलिए वे अभी से ही अपना तैयार रख लें। असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) कक्षा 12वीं के नतीजे आज यानी 31 मई को सुबह 9.30 पर घोषित करेगा।
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस बार 850 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। ये सभी परीक्षा केंद्र असम राज्य की सीमा के अंतर्गत ही बनाए गए थे।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां ahsec.nic.in, resultsassam.nic.in देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कसीट अपने स्कूल से आज से ही ले सकते हैं।
सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम 10वीं (HSLC) के एग्जाम करता है जिसमें साल 2018 में 380665 छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया था। असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है।
साल 2017 में 380000 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा दी थी, पिछले साल असम HSLC के एग्जाम 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चले थे और असम HSLC का रिजल्ट 30 मई को घोषित किया गया था|
इस बार असम बोर्ड में 12वीं में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। मतलब 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। आज इन तीन लाख से ज्यादा लोगों का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
असम बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा रिजल्ट कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा।
Airtel के यूजर अपना रिजल्ट देखन के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर AS10 टाइप करें। इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें। इसके बाद इस मैसेज को 5207011 पर भेज दें। रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा। AS10 roll number and send to 5207011.
असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद आज 9:30 बजे कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइटों ahsec.nic.in, resultsassam.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
SMS से ऐसे करें चेकBSNL के यूजर SEBA18 टाइप करें इसके बाद एक स्पेस दें। स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें। इसके बाद इस SMS को 57766 पर भेज दें। SMS भेजने के बाद कुछ ही पलों में रिजल्ट आपके मोबाइल पर होगा। SEBA18 Roll Number and send to 57766
- ahsec.nic.in/Results पर जाएं
- HS Final Year Exam Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
Assam HSLC/AHM Results यानी 10वीं के नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे। इस वर्ष HSLC/AHM यानी 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 8 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी। इस साल 10वीं के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो 59 फीसदी लड़के पास हुए हैं, वहीं लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 53.23 फीसदी रहा है। वहीं ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 50.62 फीसदी रहा। 1,75,976 में से कुल 95,813 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 14,16,986 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। इनमें से 12,52,817 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। यानी ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 88.41 फीसदी है। 5486 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक स्कोर किए है।
नतीजे आप मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं। एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से रिजल्ट ऐप डाउनलोड कर नतीजे देख सकते हैं। ऐप पर अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको रिजल्ट अलर्ट मिल जाएगा।
Assam HSLC/AHM Results यानी 10वीं के नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे। इस वर्ष HSLC/AHM यानी 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 8 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी। इस साल 10वीं के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 50.62 फीसदी रहा।
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल यानी AHSEC गुरुवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स कल चेक सकते हैं। नतीजे 31 मई सुबह लगभग 9 बजे जारी किए जाएंगे। नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर जारी होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक असम 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 31 मई को जारी हो सकते हैं। नतीजे https://ahsec.nic.in/ पर जारी होंगे। बता दें 10वीं के नतीजे 25 मई को https://sebaonline.org/ जारी कर दिए गए थे।
महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 12 के नतीजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अब अपने रिजल्ट्स ऑनलाइन देख सकते हैं। लॉगइन करें https://mahresult.nic.in/ पर। HSC Examination Result March 2018 पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और मां का पहला नाम (जैसा आपके एडमिट कार्ड पर दर्ज है) सबमिट करें। रिजल्ट आपके सामने होंगे।
स्टूडेंट्स अब अपने रिजल्ट्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर नतीजे अपलोड किए जा चुके हैं। लॉगइन करें https://mahresult.nic.in/ पर और जाने अपने नतीजे।
एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स अपने ऐप के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर रिजल्ट्स की विभिन्न ऐप्स उपलब्ध हैं। रेटिंग्स के हिसाब से बेस्ट ऐप सिलेक्ट कर उसे फोन में इंस्टॉल करें। अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। रिजल्ट अलर्ट आपको अपने स्मार्टफोन पर मिलेगा।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 14.85 लाख है। इनमें से 5,80820 स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम, 4,79,863 स्टूडेंट्स आर्टस स्ट्रीम, 3,66,756 स्टूडेंट्स कॉमर्स और 57,693 स्टूडेंट्स ने वॉकेशनल स्ट्रीम के हैं। परीक्षा में कुल - 8.35 लाख लड़के और 6.50 लाख लड़कियां रजिस्टर्ड थीं।
एसएमएस पर रिजल्ट देखना आसान है। इसके लिए Idea, Vodafone, Reliance, Tata, BSNL यूजर्स को अपना रोल नंबर/सीट नंबर लिखकर 57766, 58888111 पर एसएमएस करना होगा।
वेबसाइट पर नतीजे दोपहर 1 बजे अपलोड होंगे। नतीजे आप mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com, results.mkcl.org और indiaresults.com पर देख सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपनी डिटेल्स सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं।
इस बार महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा का पास परसेंटेज 88.41% है। 2017 में पासिंग परसेंटेज 89.50%; 2016 में 86.60%; 2015 में 91.26% और 2014 में यह 90.03% था। पिछले साल यानी 2017 की तुलना में 2018 के परसेंटेज में कमी हुई है। पिछले 5 सालों में सबसे अधिक पास परसेंटेज 2015 में 91.26% था।
तमिलनाडु बोर्ड 11वीं के नतीजे छात्र tnresults.nic.in, https://www.dge.tn.nic.in और https://www.dge.tn.gov.in पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर लॉगइन कर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपनी डिटेल्स सबमिट करने के बाद आप नतीजे चेक कर सकते हैं।
12वीं का रिजल्ट बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी कर दिया है। वेबसाइट पर नतीजे दोपहर 1 बजे अपलोड होंगे। नतीजे आप mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com, results.mkcl.org और indiaresults.com पर देख सकेंगे।
महाराष्ट्र बोर्ड के मुताबिक, 14,85,132 छात्र HSC यानी 12वीं की परीक्षाओं में अपीयर हुए थे। परीक्षाएं पूरे राज्य में 9486 जूनियर कॉलेज और 2822 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित हुई थी।
तमिलनाडु बोर्ड की 11वीं परीक्षा के नतीजे भी आज जारी किए गए। इस वर्ष 11वीं का ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 91.3 फीसदी है। परीक्षा के लिए 8,63,668 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पास हुए स्टूडेंट्स की संख्या 7,73,844 है। कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 8,47,648 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन रेग्युलर स्कूलों के माध्यम से हुआ। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 94.6 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 87.4% है।
इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड ने HSC यानी 12वीं का पासिंग परसेंटेज 88.41 फीसदी रहा। कोनकान डिविजन का पासिंग परसेंटेज 94.85 फीसदी के साथ सबसे अधिक रहा। कुल 210 सबजेक्ट्स के लिए स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से 56 सबजेक्ट्स का रिजल्ट 100 परसेंट रहा है।
महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है। वेबसाइट पर नतीजे दोपहर 1 बजे अपलोड किए जाएंगे। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट दोपहर 1 बजे से देख सकते हैं।